UP News: मेरठ कचहरी में मिला कंकाल किसका? सनसनी के बीच उठ रहे कई सवाल
Meerut News: कंकाल को देखकर लग रहा था कि वो कई दिन पुराना है. कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी शख्स की यहां मौत हो गई हो और किसी ने ध्यान ही न दिया हो. इसकी पहचान करना मुश्किल है क्योंकि शव सड़ गल चुका है.
Meerut Court Skeleton: मेरठ कचहरी में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई, आखिर ये कंकाल किसका है. इसकी शिनाख्त कराने में मेरठ पुलिस को पसीने छूट रहें हैं. कंकाल मिलने की सूचना से कचहरी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और वीवीआईपी क्षेत्र में कंकाल मिलने से कई बड़े सवाल भी खड़े हो रहें हैं.
कहां से आया कंकाल? सीसीटीवी खोलेंगे राज
मेरठ कचहरी में जो कंकाल मिला है उसकी शिनाख्त के लिए कचहरी में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी सिविल लाइंस पुलिस सहारा ले रही है. ये कंकाल यहां कैसे आया और कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी ने कंकाल को यहां लाकर फेंक दिया हो, ये वो सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस ढूंढ रही है. हालांकि सीसीटीवी से फिलहाल कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है, अब कई दिन पहले की फुटेज भी खंगाली जा रही है. कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब तलाशने में पुलिस को पसीना आ रहा है.
शोर मचा कंकाल पड़ा है और जुट गई भीड़
कचहरी में अचानक से शोर मचा कि कंकाल पड़ा है. इसके बाद तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. चूंकि कचहरी में अधिवक्ताओं की भीड़ रहती है ऐसे में वो भी वहां पहुंच गए. कंकाल को देखकर लग रहा था कि वो कई दिन पुराना है. कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी शख्स की यहां मौत हो गई हो और किसी ने ध्यान ही न दिया हो. पहचान करना इसलिए भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि शव सड़ गल चुका है और कुछ कपड़े ही बचे हैं. फिलहाल पुलिस ने कंकाल को मोर्चरी में रखवा दिया है.
सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है पुलिस
जिस पुरुष का कंकाल मिला है उसकी उम्र करीब 35 से 40 साल बताई जा रही है. अब शक्ल से पहचान करना तो मुश्किल है लेकिन कपड़ों के आधार पर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है और कई जगह फोटो भी भेजे गए हैं. हर बिंदु की गहनता से जांच की जा रही है और शिनाख्त के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.