Meerut News: यूपी के मेरठ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज प्रेमी ने धमकी दी है कि अगर उसकी बारात आई तो वो लाशें बिछा देगा. प्रेमी की धमकी से घबराकर लड़की ने अपने परिजनों को इसके बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
ये मामला मेरठ के थाना टीपी नगर इलाके का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक आरोपी युवक मेरठ के ही एक कॉलेज में बीए का छात्र बताया जा रहा है. इस युवक का नई बस्ती इलाके में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन दिन पहले ही प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से तय कर दी, जिससे ये युवक बुरी तरह नाराज हो गया.
प्रेमिका को फोन कर दी धमकी
आरोपी युवक को जैसे ही इस बात का पता चला वो भड़क गया और उसने प्रेमिका को फोन पर धमकाना शुरू कर दिया. आरोपी ने प्रेमिका को फोन कर धमकी देते हुए कहा कि तू सिर्फ मेरी है. अगर उसके घर पर बारात आई तो वो लाशें बिछा देगा. यही नहीं उसने ये भी कहा कि अगर उसवे शादी की तो वो उसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
प्रेमी की धमकी सुनकर प्रेमिका बुरी तरह डर गई. जिसके बाद उसने सारी बातें अपने परिजनों का बताई. मंगलवार को परिजनों ने टीपी नगर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
आरोपी के मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद लड़की के परिजनों में दहशत का माहौल है.