Meerut Murder Case: मेरठ में एक भतीजे ने अपनी ही चाची से इश्क लड़ा लिया फिर अवैध संबंध बनाए और फिर भतीजे ने ही गला घोंटकर हत्या कर डाली. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर शव बरामद करने पहुंची तो मुठभेड़ हो गई. शोएब तमंचे से अपनी चाची की गोली मारकर हत्या करने के इरादे से गया था, लेकिन फिर इरादा बदल दिया.


मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके का है. यहां इत्तेफाक नगर की रहने वाली फरहाना का अपने भतीजे शोएब से प्रेम प्रसंग हो गया और फिर दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. फरहाना के पति नौशाद मजदूरी करते हैं. पुलिस के मुताबिक फरहाना भतीजे पर निकाह करने का दबाव बनाने लगी थी, जिसको लेकर शोएब परेशान रहने लगा. उसने अपनी चाची फरहाना से साफ इंकार कर दिया लेकिन फरहाना निकाह की जिद पर अड़ी थी और आखिरकार शोएब ने अपनी चाची की गला दबाकर हत्या कर डाली.


चाची निकाह की जिद पर अड़ी तो भतीजे ने कर दी हत्या 


फरहाना के पति नौशाद ने लिसाड़ी गेट थाना इलाके में शिकायत की कि उनका भतीजा तमंचे के बल पर मेरी पत्नी फरहाना का अपहरण करके ले गया है. इस पर पुलिस ने शोएब को हिरासत में ले लिया. पूछताछ की तो शुएब ने बताया कि चाची निकाह की जिद पर अड़ी थी, इसलिए इंचौली में बुलाया और गला दबाकर हत्या कर डाली और शव खेत में फेंक दिया. दरअसल, शोएब इंचौली थाना इलाके के लावड़ का रहने वाला है और उसका मजदूरी की वजह से चाचा के घर पर अक्सर आना जाना होता था. तभी चाची से इश्क लड़ा बैठा. 


पुलिस मुठभेड़ में युवत गिरफ्तार 


पुलिस शव बरामद करने के लिए शोएब को लेकर इंचौली के जमालपुर गांव पहुंची तो वहां फरहाना का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन शोएब ने तभी वहां पड़े तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया और भागने लगा. पुलिस से शोएब की मुठभेड़ हो गई और उसके पैर में गोली लग गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल शोएब को अस्पताल में भर्ती कराया है. 


एसपी सिटी ने बताई पूरी कहानी


मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लगातार निकाह का दबाव बनाए जाने से परेशान भतीजे शुएब ने अपनी चाची की हत्या की है. वो अपनी चाची का तमंचे के बल पर अपहरण करके ले गया था. उसने पहले तमंचे से गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन गोली से आवाज होगी इसलिए इरादा बदल दिया और गला दबाकर हत्या कर डाली. शव बरामद करने के दौरान मुठभेड़ में शुएब के पैर में गोली लगी है. तमंचा और खोखा भी बरामद कर लिया है.


ये भी पढ़ें: सीताराम येचुरी के निधन पर अखिलेश-मायावती समेत यूपी के इन नेताओं ने जताया शोक, जानें क्या बोले