Meerut News: 'आपकी बेटी ड्रग्स सप्लाई करते पकड़ी गई,' मेरठ में साइबर ठगों ने वकील को धमकाया
Meerut Crime News: हालिया दिनों में देश भर से साइबर ठगी के कई हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं. इसी तरह के एक मामले में साइबर ठगों ने एक अधिवक्ता के साथ ठगी करने की कोशिश की. जानें क्या है मामला?
Meerut News Today: मेरठ से साइबर ठगों का एक हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. हालांकि पीड़ित अधिवक्ता अपनी सजगता और जागरूकता की वजह से साइबर ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. जहां अधिवक्ता को साइबर ठगों ने उनकी बेटी की गिरफ्तारी का डर दिखाकर डराने की कोशिश की. अधिवक्ता ने अब इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार (14 नवंबर) को अधिवक्ता मोहम्मद राशिद के फोन पर एक काल आई, उस समय वह वह अपने चैंबर में बैठे थे. साइबर ठगों ने अधिवक्ता मोहम्मद राशिद को उनके व्हाटसऐप नंबर पर कॉल किया. साइबर ठगों ने मोहम्मद राशिद को बताया कि वह एक पुलिस अधिकारी है और उनकी बेटी को एक मामले में गिरफ्तार किया गया है.
इसके बाद मोहम्मद राशिद ने फौरन अपने घर पर फोन लगाया तो पता चला उनकी बेटी घर ही पर है. इसके बाद अधिवक्ता मोहम्मद राशिद एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
बेटी के नाम पर अधिवक्ता को डराया
अधिवक्ता मोहम्मद राशिद ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल किया था. उक्त व्यक्ति ने खुद को पुलिस का एक बड़ा अफसर बताते हुए कहा कि राशिद की बेटी ई-रिक्शा में ड्रग सप्लायर गैंग के साथ दबोची गई है.
मोहम्मद राशिद के मुताबिक, कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर उनकी बेटी से बात भी कराई. बेटी की हूबहू आवाज निकालते हुए युवती ने खुद को बचाने की गुहार लगाई. जिसके बाद राशिद के होश उड़ गए. राशिद ने साथी वकीलों को मामले की जानकारी दी.
इसके बाद अधिवक्ता मोहम्मद राशिद ने अपने घर पर कॉल की तब पता चला कि उनकी बेटी घर पर ही मौजूद मिली. अधिवक्ता की बेटी इंटर की छात्रा है. मामले का खुलासा होने पर राशिद अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने अज्ञात मोबाइल नंबर अधिकारियों को सौंपते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: 'पूरा न्याय चाहिए', UPPSC के फैसले से छात्र नाखुश, आंदोलन जारी रखने का ऐलान