Meerut News: मेरठ में नाले के पास बोरे से मिला महिला का निर्वस्त्र शव, पुलिस ने दी चौंकाने वाली जानकारी
UP Crime News: एएसपी ने कहा, "हमने लापता लोगों के साथ युवती की फोटो हर थाने में भिजवा दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने जमना नगर इलाके की गैस गोदाम वाली गली में नाले के पास एक बोरे से महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया. महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि महिला की उम्र 35 साल के आसपास रही होगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "शव खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाकिर कॉलोनी में नाले के पास पाया गया."
एएसपी ने कहा, "हमने लापता लोगों के साथ युवती की फोटो हर थाने में भिजवा दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है." उन्होंने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या उसके किसी जानकार ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसे बिना कपड़ों के बोरे में बंद कर यहां फेंका है."
सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं
अधिकारी ने कहा, "पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं." अधिकारी ने कहा, "जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं."
वहीं बिजनौर पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले दानिश, गुलाब और याकूब के रूप में हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण रंजन ने बताया कि मुठभेड़ कोतवाली शहर अंतर्गत मोहल्ला मिर्दगान कस्बों में कब्रिस्तान के पास शनिवार को हुई. अधिकारी ने कहा, कोतवाली थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन लोग गोकशी कर रहे. तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्तों को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया. उन लोगों ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं. इसके बाद, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उन पर गोलियां चलाईं.