Meerut Crime News: कुख्यात गद्दू गैंग पर मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर शान मोहम्मद की लाखों की संपत्ति कुर्क
UP Crime: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाकिब उर्फ गद्दू गैंग के सदस्य शान मोहम्मद की लाखों की संपत्ति कुर्क कर ली है. यहां जानें पूरी डिटेल.
UP Crime News: यूपी के मेरठ में वाहन चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी जिले की पुलिस ने कुख्यात शाकिब गैंग पर शिकंजा करते हुए गुरुवार को एक और बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने शाकिब उर्फ गद्दू गैंग के सक्रिय सदस्य शान मोहम्मद की 50 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली. इस दौरान घर में मौजूद महिलाओं ने पुलिस का विरोध किया. लेकिन सख्ती के सामने किसी की एक न चली.
एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक कुमार ने बताया कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन निवासी गैंगस्टर शान मोहम्मद पर वाहन चोरी और चोरी के वाहन खरीदने के लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. शान मोहम्मद पिछले दिनों जेल भेजे गए कुख्यात शाकिब उर्फ गद्दू के गैंग का सक्रिय सदस्य है. पुलिस लगातार शाकिब और उसके गैंग पर शिकंजा करते हुए सभी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते आज शान मोहम्मद के सुहेल गार्डन स्थित घर पर कार्रवाई की गई.
महिलाओं ने पुलिस की कार्रवाई का किया विरोध
इस दौरान एएसपी ब्रह्मपुरी अपने साथ लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर और फोर्स को लेकर सुहजल गार्डन पहुंचे. पुलिस ने शान के घर में मौजूद उसकी दादी और दो बच्चों को बाहर निकालते हुए मकान को सील को कर दिया. इस दौरान कुछ महिलाओं ने पुलिस के विरोध की कोशिश की. लेकिन सख्ती के सामने किसी की एक न चली.
एएसपी ब्रह्मपुरी ने बताया कि आज कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग 50 लाख है. इसी के साथ पुलिस गद्दू और उसके गिरोह के सक्रिय सदस्यों की लगभग 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान इलाके में हड़कंप मचा रहा.
इसे भी पढ़ें:
CM योगी के कैबिनेट के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' देखने पर अखिलेश यादव का तंज- इतिहास के आटे से...