Meerut News. मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में चार दिन पहले गला रेतकर हुई युवक की हत्या के बाद पुलिस अब तक मृतक का सिर नहीं तलाश सकी है. शुक्रवार को पुलिस की कई टीम घटनास्थल के पास स्थित नाले में मृतक के सिर की तलाश करती रहीं. इस दौरान जहां नाले के पानी को रोककर कई जेसीबी से नाले की खुदाई की गई, वहीं, डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. मगर मृतक का सिर बरामद नहीं हो सका.


बताते चलें कि खजूरी निवासी दीपक की चार दिन पहले गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. दीपक की सिर कटी लाश गांव के बाहर खेत में बरामद हुई थी. तमाम प्रयास के बाद भी पुलिस मृतक के सिर का पता नहीं लगा सकी है. आखिरकार एक दिन पहले मृतक के परिजनों ने बिना सिर के ही बेटे की लाश का अंतिम संस्कार कर दिया. उधर, पुलिस ने इस मामले में मृतक की प्रेमिका सहित कई लोगों को हिरासत में लिया है. सभी लोगों से पूछताछ जारी है.


UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'हमारी सरकार में माफियाओं की पूजा नहीं होती', आजम खान पर साधा निशाना


कई लोगों से थी रंजिश


पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान ऐसी जानकारी मिली है कि मृतक की कई लोगों से रंजिश चल रही थी. पुलिस हर एंगल पर जांच करते हुए जल्द से जल्द घटना के खुलासे का प्रयास कर रही है. उधर, दीपक के सिर की तलाश के लिए घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को भेजा गया. डॉग स्क्वायड घटनास्थल से लगभग 700 मीटर दूर नाले के पास जाकर रुक गया. 


ऐसा अनुमान लगाया गया कि संभवत: कातिलों ने दीपक का सिर काटने के बाद उसे नाले में फेंका है. जिसके बाद अधिकारियों ने पंप लगाकर नाले का पानी निकलवाना शुरू कराया. इसी के साथ पीछे से पानी रोक दिया गया. सिर की तलाश में कई जेसीबी नाले में उतारी गईं. मगर इसके बावजूद मृतक के सिर का कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. साथ मृतक के सिर की भी तलाश कर रही है. परिवार भी पुलिस की जांच पर भरोसा करके चल रहा है.


ये भी पढ़ें


Ayodhya News: 'दाल-सब्जी नहीं थी इसलिए दिया चावल और नमक,' वीडियो वायरल होने पर अयोध्या के स्कूल के रसोइया का बयान