Meerut: मेरठ में अपराधियों के हौसले बुलंद, नए साल में वारदातों के आंकड़ें कर देंगे हैरान
Meerut News: मेरठ में लगभग हर दिन कोई न कोई अपराध की वारदात हुई लेकिन मेरठ पुलिस को ऐसा नहीं लगता. मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि पहले के मुकाबले अपराध काफी कम हुआ है.
Meerut Crime News: यूपी के मेरठ (Meerut) में अचानक से अपराध (Crime) की बाढ़ आ गई है. एक के बाद एक वारदातों ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. बेखौफ बदमाश पुलिस (Meerut Police) को खुला चैलेंज दे रहे हैं. मेरठ में बढ़ता अपराध लखनऊ (Lucknow) तक चर्चा का विषय बना हुआ है. आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से यहां के लोग डरे-सहमे हुए हैं कि आखिरी कानून के राज का दावा करने वाली योगी सरकार में यहां पर अपराध पर लगाम क्यों नहीं कसी जा रही है.
नए साल से मेरठ में बढ़ता अपराध मेरठ के बदलते हालातों को बयां कर रहा है. बदमाश इस कदर बेख़ौफ़ हैं कि एक-एक कर बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस एक घटना का खुलासा करती है तब तक बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम दे डालते हैं. आईए आपको मेरठ में हुई अपराध की घटनाओं के आकंड़े बताते हैं जो आपको भी परेशान कर देंगे.
नए साल में अपराध की घटनाएं
1 जनवरी को अब्दुल्लापुर में जुआरी और सटोरी पुलिस से उलझ बैठे और वर्दी भी फाड़ डाली.
इसी दिन सूरजकुंड के बाबा मनोहर नाथ मंदिर में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट के बाद पथराव हुआ.
2 जनवरी को मुंडाली थाना इलाके में 8 साल की बच्ची सोफिया की गला दबाकर हत्या.
इसी दिन मवाना में 22 साल के युवक लक्ष्य की दोस्तों ने घर से बुलाकर हत्या कर दी.
4 जनवरी को किशोरी का अपहरण कर चार युवकों ने किया रेप.
इसी दिन फलावदा में कार सवार बफमाशों ने भेड़ लूटी और विरोध करने पर मालिक को गोली मारी.
तीसरी घटना में जहरखुरानी गिरोह ने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की
5 जनवरी को घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची का अपहरण, अब तक कोई सुराग नहीं. - 6 जनवरी को गंगानगर में आसिफ नाम के युवक ने सोनू बनकर युवती से रेप किया
7 जनवरी को कंकरखेड़ा इलाके में तांत्रिक शकील ने महिला से रेप किया.
8 जनवरी को बदमाशों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े और लाखों की चोरी.
11 जनवरी को मेरठ के पॉश इलाके शास्त्रीनगर में सहरानपुर में तैनात एसडीएम पत्नी से लूट.
12 जनवरी को ब्रह्मपुरी के माधवपुरम में सामुदायिक भवन में गाय बछड़ो का कटान.
13 जनवरी बस सवार 11वीं की छात्रा को एक किशोर ने चलती बस में गोली मार दी.
14 जनवरी को सर्राफ से तीन तोले सोना, चांदी और दो मोबाइल फोन की लूट.
14 जनवरी को बुढ़ाना गेट व्यापारी की पत्नी से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की.
15 जनवरी को सिविल लाइन इलाके में RSS कार्यकर्ता के घर लूट के इरादे से घुसे बदमाश
16 जनवरी को मेरठ कॉलेज में घुसकर दो छात्रों से मारपीट और गोली भी चलाई.
मेरठ में लगभग हर दिन कोई न कोई अपराध की वारदात हुई लेकिन मेरठ पुलिस को ऐसा नहीं लगता. मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि जो महिलाओं से लूट हुई है उसका जल्द खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन पहले के मुकाबले अपराध काफी कम हुआ है. इतनी घटना होने के बाद भी वो ये दावा कर रहें हैं.
एक बात तो साफ है कि मेरठ में अचानक से बढ़ा अपराध पुलिस ही नहीं आम लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधी बेख़ौफ़ हैं. आए दिन अपराध की वारदातों से शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव, चाचा की नई जिम्मेदारी पर आई ये जानकारी