Meerut Woman Murdered By Poisoning: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला की जहर देकर हत्या करने का बेहद ही दुखद मामला सामने आया है. महिला के ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक महिला की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी. बताया जा रहा है कि मेरठ एसएसपी ऑफिस से गुहार लगाने के बाद लौट रही महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.


जानकारी के मुताबिक महिला को उसके मायके वाले ई-रिक्शा में गंभीर हालत में लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे. शिकायती पत्र दिया गया और जब महिला वापिस अपने मायके गाजियाबाद के मोदीनगर जा रही थी तो रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति और जेठानी को गिरफ्तार कर लिया है.


साल 2023 में हुई थी महिला की शादी


ये मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के माधवपुरम का है. मोदीनगर की रहने वाली महिला सरिता की शादी मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के माधवपुरम के रहने वाले धर्मेंद्र से पांच फरवरी 2023 को हुई थी. आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पति धर्मेंद्र, जेठ समय सिंह और जेठानी अनीता मारपीट करते थे. 


19 सितंबर को दर्ज हुआ था केस


बताया जा रहा है कि एक लाख नकद और बाइक मांगी गई थी और जब सरिता ने अपने मायके वालों को बुलाया तो उनसे ससुराल वालों ने मारपीट की, और 18 अगस्त को महिला सरिता की जहर पिला दिया, तभी से लगातार सरिता की तबीयत बिगड़ती चली गई. 19 सितंबर को ब्रह्मपुरी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन परिजनों का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने दो लाख लेकर समझोता करने का दबाव बनाया.


पीड़िता आज इसी की शिकायत लेकर गंभीर हालत में एसएसपी ऑफिस पहुंची थी लेकिन जब शिकायत देकर वापिस मोदीनगर लौट रही थी तो रास्ते में ही मौत हो गई. एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले में महिला के पति धर्मेंद्र और जेठानी अनीता को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सिटी का कहना है कि महिला ने लिखित स्टेटमेंट दिया था कि उसका पति से झगड़ा हो गया था और उसने नाराज होकर तेजाब पी लिया था, लेकिन वो अपने पति के साथ रहना चाहती है.


ये भी पढ़ें:


UP News: फोटो खींचने पर आग बबूला हो गए सिपाही, बाइक सवारों पर थप्पड़ों की कर दी बरसात, लोगों का फूटा गुस्सा