Meerut Cyber Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं जहां साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया. इसके बाद उन्हें इतना डराया गया कि साइबर ठग उनसे जो भी कहते चले गए वो उनकी बात चुपचाप मानते चले गए. इसके बाद जब वो डिजिटल अरेस्ट से बाहर निकले तो बहुत देर हो चुकी थी, क्योंकि उनके खून पसीने की बड़ी कमाई डिजिटल ठग तब तक उड़ा चुके थे. इस घटना ने मेरठ पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं.
मामला मेरठ के सिविल लाइन थाना इलाके के पांडव नगर का है. यहां रहने वाले सूरज प्रकाश बैंक ऑफ बड़ौदा से क्लर्क पद से रिटायर्ड हो चुके हैं. उनके पास एक फोन आता है और फोन करने वाला शख्स खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट से बताया है और कुछ ही देर की बात करने के बाद खुफिया विभाग से बता दिया जाता है. सूरज प्रकाश को बताया जाता है कि उनके आधार कार्ड से एक अकांउट केनरा बैंक में खोला गया और उसमें कई करोड़ रूपये की ट्रांजेक्शन हुई है. लेकिन, ये रकम मनी लॉड्रिंग की है और आपके खिलाफ महाराष्ट्र में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बस फिर क्या था सूरज प्रकाश साइबर ठगों के जाल में फंसने लगे, क्योंकि वो घबरा गए थे.
साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला
साइबर ठगों के इस जाल में सूरज प्रकाश के साथ-साथ उनकी पत्नी भी फंस गईं. दोनों को इतना डरा दिया गया कि वो सहम गए और घबराने लगे. अपनी परेशानी किसी को बताने के बजाय साइबर ठगों के इस कदर मायाजाल में फंस गए कि वो जो कहते थे वही सूरज प्रकाश और उनकी पत्नी करते थे. साइबर ठगों को जब यकीन हो गया कि अब पति और पत्नी दोनों डिजिटल अरेस्ट हो गए हैं तो उनसे अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कराई जानी लगी. पांच दिन के भीतर ही करीब एक करोड़ 74 लाख रूपये से ज्यादा अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा दिए गए और सूरज प्रकाश और उनकी पत्नी चुपचाप रकम ट्रांसफर करते रहे.
पति-पत्नी को किया डिजिटल हाउस अरेस्ट
साइबर ठगों ने रिटायर्ड बैंक कर्मचारी सूरज प्रकाश और उनकी पत्नी को इस तरीके से डिजिटल अरेस्ट किया कि वो कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे. लेकिन, जैसे ही खुद को डिजिटल अरेस्ट से बाहर किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सब कुछ लुटने के बाद उन्होंने किसी तरह अपने दोस्त को इस ठगी के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद ये मामला पुलिस की चौखट पर पहुंचा. इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एक करोड़ 74 लाख रूपये की रकम गंवाने के बाद सूरज प्रकाश और उनके परिवार के होश उड़ गए हैं. साइबर ठगी के इस मामले से पुलिस भी हैरान रह गई है. पुलिस ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने कहा कि ठगो ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस बताकर दोनों को फंसा लिया था. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है. जांच की जा रही है.