UP News: मेरठ में दवा लेने बाइक पर निकले दंपति का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Crime News: मौके पर फॉरेंसिंक टीम को सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है. शव बरामदगी के बाद लोगों में अफवाहों का बाजार गर्म है. दंपति दवाई लेने बाइक से निकला था. पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
UP Crime News: मेरठ में रविवार को पति पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दंपति बाइक पर घर से दवाई लेने निकला था. कुछ देरी बाद दोनों का शव बरामद होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. दोनों के शव श्मशान घाट से कुछ दूरी पर मिले. पति सूरज का शव पेड़ से लटका था. सूरज के शव से कुछ दूरी पर पत्नी प्रिया का शव पड़ा मिला. प्रिया की गला दबाकर हत्या की गई थी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद शव को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
घर से दवाई लेने निकले दंपति का शव बरामद
मृतक दंपति परीक्षितगढ़ थाना इलाके के मीवा गांव का रहने वाला था. शव मिलने की सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. दंपति के शव बरामदगी की सूचना पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो चुकी थी. मौके पर फॉरेंसिंक टीम को सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है. लोगों के बीच अफवाहों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुदकुशी कर ली. पुलिस अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं.
पुलिस के सामने चुनौती बनकर खड़े हुए सवाल
पति-पत्नी के बीच आपसी कलह का पता नहीं चल सका है. पुलिस दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस मृतक सूरज के मोबाइल की सीडीआर निकलवा रही है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि गन्ने के खेत से एक युवक और युवती का शव मिला है. उनकी पहचान सूरज और प्रिया के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि दोनों दवा लेने के लिए कस्बे में आए थे. सूरज के शरीर पर चोट का निशान नहीं है. शक है कि लड़की का गला घोंटा गया है. लड़के का शव पेड़ से लटका मिला है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.
PAC इंस्पेक्टर एसके सिंह की हत्या मामले में पुलिस को कामयाबी, आरोपी साला और पत्नी गिरफ्तार