UP News: मेरठ में नाली में मिला 13 साल की लापता किशोरी का शव, परिजनों का आरोप रेप कर की गयी हत्या
Meerut News: मेरठ में 20 जनवरी से लापता 13 साल की किशोरी का शव नाले में पड़ा मिला है. इस घटना को लेकर शहर की पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं और परिजनों ने भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
Meerut Crime News: मेरठ में मेडिकल थाना क्षेत्र के जाग्रति विहार में एक किशोरी 20 जनवरी को घर से सामान लेने गई लेकिन वापस नहीं लौटी. इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन गहनता से पुलिस ने जांच नहीं की. टैंट व्यापारी के कर्मचारी ने जागृति विहार एक्सटेंशन के नाले में अर्धनग्न अवस्था में एक शव देखा और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला और किशोरी के परिजनों को भी बुला लिया. परिजनों ने अपनी बेटी के शव की शिनाख्त कर ली. बेटी का शव देखते ही उसके पिता रो पड़े और बस यही कह रहे थे कि अगर पुलिस गंभीरता दिखा देती तो बेटी जिंदा मिलती उसकी लाश नहीं. किशोरी के पिता ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है.
वहीं किशोरी की हत्या में कितने लोग शामिल हैं, ये भी बड़ा सवाल है. क्योंकि किशोरी की हत्या करना और शव को नाले में फेंकने का काम इतना आसान नहीं है और एक शख्स इस काम को अंजाम नहीं दे सकता. इसलिए कई लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. हत्या कहां की गई और शव यहां कैसे आया ये भी बड़ा सवाल है क्योंकि शव ज्यादा पुराना नहीं हैं. ऐसे में ये भी सवाल उठ रहा है कि किशोरी को अगवा कर कहां रखा गया था.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस को जैसे सूचना मिली कि 13 साल की किशोरी की नाले में लाश पड़ी हुई है, उसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीम गठित कर दी हैं. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह इस मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहें हैं. उनका कहना है कि इस हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी काफी तस्वीर साफ हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand ED Raid: IFS अधिकारी सुशांत पटनायक के घर ED की रेड, छापेमारी के दौरान कैश और कई दस्तावेज मिले