मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के फतेउल्लापुर में एक महिला का शव 15 टुकड़ों में बोरी में भरा मिला था. अभी तक मृतका का सिर पुलिस को नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है. 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस अब उसके हाथों की उंगलियों के सहारे आधार कार्ड की डिटेल जानने की कोशिश कर रही है, ताकि मृतका की पहचान हो सके.


कहीं और फेंका गया सिर
पुलिस की मानें तो शव महिला का है और शव के टुकड़े कर तीन बोरियो में फेंका गया था. हत्यारों ने उसका सिर कहीं और फेंका जिससे महिला की पहचान न हो सके. लेकिन हत्यारे ये भूल गए कि पुलिस उनसे दो कदम आगे की सोचती है और यही वजह है कि अब पुलिस मृतका के हाथ की उंगलियों के सहारे उसके आधार कार्ड को खंगाल रही है, ताकि ये पता चल सके कि महिला कौन है और इसकी हत्या किसने और क्यों की.


नहीं हो सकी है पहचान
फिलहाल 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. जिस जगह महिला का शव बोरियो में मिला है वो अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है. इसलिए लव जिहाद को लेकर लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है. लेकिन सच क्या है ये तो मेरठ पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा.


इलाके में सनसनी
महिला के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हर कोई यह जानना चाहता है कि महिला कौन है, कहां से आई थी और इसकी हत्या किसने और क्यों की. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल ये भी है कि अगर ये महिला आसपास के क्षेत्र की थी तो अब तक किसी ने थाने में गुमशुदगी क्यों नहीं लिखवाई है.


जल्द गिरफ्त में होंगे हत्यारे
वहीं, इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारी घटनास्थल से लेकर के बॉडी पार्ट्स की स्टडी कर ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई टीमें लगी है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.



यह भी पढ़ें:



प्रयागराजः बाहुबली अतीक को यूपी आने में लग रहा है डर, कोर्ट से की ये अपील


हाथरस कांड की CBI जांच की मॉनिटरिंग इलाहाबाद हाई कोर्ट करेगा, SC ने सौंपा ज़िम्मा