Meerut News: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है.मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की निद्रा से जागते हैं और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. मेरठ में आज देवउठनी एकादशी की धूम रहेगी. मेरठ का कोई भी मंडप, फार्म हाउस, धर्मशाला, होटल कोई भी खाली नहीं है. इतना ही नहीं गली मोहल्ले में भी टेंट लगाकर शादियां होंगी. लोगों ने कई महीने पहले ही मंडप और होटल बुक करा दिए थे.
देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी विवाह सहित तमाम धार्मिक आयोजन आज से शुरू हो गए हैं. फेरे कराने के लिए पंडित जी के पास कई कई बुकिंग हैं. कुछ शादियां दिन में तो कुछ रात में होंगी. अलग अलग मुहूर्त में फेरे होंगे और पंडितों ने भी उसी हिसाब से समय निर्धारित किया है. चढ़त के लिए कई महीने पहले घोड़ा बग्गी की भी बुकिंग करा दी गई है. हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं कि जिन्हें ना तो घोड़ा बग्गी मिली और न घुड़चढ़ी के लिए घोड़ी.
मेरठ मंडप एसोसिएशन ने कही ये बात
मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बताया कि कई महीने पहले सारे मंडप में बुकिंग हो गई थी.लोगों का आना जानी जारी रहा, लेकिन जब उन्हें पता ढलता था कि मंडप सभी बुक हैं तो निराशा हाथ लगती थी. कई लोगों ने शादियों की तारीख बढ़ा ली. मेरठ में 450 मंडप हैं और सभी फुल हैं. मेरठ में आज 750 से ज्यादा शादियां हैं.अब लोग कई महीने पहले ही एडवांस बुकिंग कराकर चले जाते हैं. क्योंकि कई मुहूर्त ऐसे ,हैं जिनमें सब कुछ कई महीने पहले बुक हो जाता है.
जाम से निपटना पुलिस प्रसाशन के लिए चुनौती
देवउठनी एकादशी पर जाम से निपटना पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. दिल्ली रोड, गढ़ रोड, कंकरखेड़ा सहित तमाम इलाकों में सड़क पर चढ़त होने से जाम लगता है और आज भी यही होगा. सड़क पर चढ़त होने और वहां गलत तरीके से मंडप के बाहर लगने से जाम लगता है और कई किलोमीटर लंबी कतारें लगती हैं. जाम से निजात के लिए एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने मेरठ मंडप एसोसिएशन के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें मंडप एसोसिएशन से जाम से कैसे बचा जाए इस पर मंथन हुआ.
क्या बोले मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री
मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने बताया कि मंडप एसोसिएशन ने सड़क पर होने वाली आतिशबाजी को रोकने, बड़े वाहनों की एंट्री शहर में 10 के बजाय 12 बजे करने, डीजे बजाने की समय सीमा 10 बजे करने की मांग रखी है वहीं एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने आदेश दिए कि मंडप के बाहर वाहनों की सही से पार्किंग कराएं और सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखें.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने फिर किया सीएम योगी की कुर्सी जाने का दावा, कहा-'दिल्ली वाले मौका देख रहे हैं'