Meerut News: हर रोज तेंदुए की कोई न कोई वीडियो मेरठ की बताकर वायरल करने वाले सावधान हो जाएं. ऐसे लोगों को वन विभाग ने कड़ी चेतावनी दी है. वन विभाग ने कहा है कि यदि अब किसी ने भी गलत वीडियो वायरल की तो अब उनके खिलाफ मुकदमा लिखाया जाएगा. बेवजह वीडियो वायरल करके दहशत का माहौल बनाने वाले खबरदार हो जाएं. इन बेवजह की वीडियो ने वन विभाग के अफसरों की नींद उड़ा रखी है. जिस इलाके की वीडियो बताई जाती है वहां भी खौफ पैदा हो जाता है.
मेरठ में तेंदुए आने का शोर मच रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं कि तेंदुए को पकड़ा जाए, लेकिन कहीं भी तेंदुआ नहीं मिला. सोशल मीडिया पर लगातार कहीं और की वीडियो वायरल करके खौफ फैलाया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ अब वन विभाग सख्त एक्शन लेने जा रहा है. डीएफओ मेरठ राजेश कुमार का कहना है कि फेक वीडियो वायरल करने वालों पर मुकदमा लिखवाएंगे और अब किसी को भी नहीं बख्शेंगे. बेवजह, माहौल खराब किया जा रहा है और लोग भी गुस्से में हैं.
कार चालक और खेत में तेंदुए की वीडियो की वायरल
मेरठ के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में खेत में तेंदुआ कार चालक पर गुर्राता हुआ नजर आ रहा है. कार चालक शीशा खोलकर तेंदुए की वीडियो बना रहा है. पहले इस वीडियो को हस्तिनापुर रेंज की बताकर वायरल कर दिया गया. कुछ ही देर बाद ये वीडियो सरधना इलाके की बताकर वायरल की गई. वन विभाग के अधिकारियों के फोन घनघना उठे. डीएफओ मेरठ ने बताया कि ये वीडियो मेरठ की नहीं हैं बल्कि किसी और जिले की है. इस वीडियो ने बेवजह खौफ फैलाने का काम किया है.
मेरठ में सोशल मीडिया पर तेंदुए की वीडियो वायरल कर दी गई और उसे हस्तिनापुर के रजपुरा और बटावला गांव का बताया गया. वन विभाग की टीम जांच करने मौके पर पहुंच गई. ग्राम प्रधानों से बात की तो पता चला कि वहां तेंदुए की कोई शिकायत ही नहीं है. ना यहां तेंदुआ आया है और ना किसी ने शोर मचाया है. इसके बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली. जहां भी तेंदुए की शिकायत मिल रही है. वन विभाग की टीम वहीं पहुंचकर जांच कर रही है.
डीएफओ बोले, पहले पुष्टि करें वीडियो की, नहीं तो मुकदमा दर्ज होगा
मेरठ में हर रोज तेंदुए की कहीं और की वीडियो मेरठ की बताकर वायरल करने वालों ने वन विभाग को एक अजीब परेशानी में डाल रखा है. मेरठ के डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि पहले वीडियो की वन विभाग से पुष्टि करें उसके बाद ही इसे शेयर करें. अब यदि किसी ने भी बेवजह तेंदुए की कहीं और की वीडियो मेरठ में वायरल की तो मुकदमा दर्ज कराएंगे. हमने चेतावनी दे दी है और यदि फिर भी किसी ने अब भविष्य में ऐसा किया तो मुकदमा होगा.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi: 'ज्ञानवापी साक्षात 'विश्वनाथ' ही, लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं', सीएम योगी का बड़ा बयान