Meerut DIG Kalanidhi Naithani Action: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से 6 दिसंबर को लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए दिये गये निर्देशों के बाद मेरठ के डीआईजी कलानिधि नैथानी एक्शन में हैं. डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि 6 दिसंबर के लिए कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की पूरी तैयारी है.
सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को गंभीरता के साथ ड्यूटी करने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये हैं. लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) को सर्तक रखा गया है और ड्रोन के माध्यम से पूरी निगरानी की जाएगी.
डीआईजी कलानिधि नैथानी का पुलिस एक्शन प्लान
गुरूवार (5 दिसंबर) को हापुड़ पहुंचे मेरठ के डीआईजी कलानिधि नैथानी तीखे तेवर में नजर आए. उन्होंने मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दो टूक कहा कि 6 दिसंबर के लिए पुलिस पूरी तरह से कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए तैयार है. हापुड़ जिले में दो क्यूआरटी टीमें बनाई गई हैं. जिनके द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गई है. शहर को जोन में बांटकर सेक्टर स्कीम लागू कर दी जाएगी. रात्रि में चेकिंग के लिए फोर्स निकलेगा.
ड्रोन कैमरों के जरिए होगी निगरानी- डीआईजी
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा, ''6 दिसंबर के दिन के लिए सभी पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों को बहुत ही गंभीरता के साथ ड्यूटी का निष्पादन करने के लिए बता दिया गया है. एलआईयू को सर्तक रखा गया है. ड्रोन कैमरों के माध्यम से शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पूरी निगरानी रखी जाएगी.''
इस दौरान डीआईजी ने बताया कि हापुड़ जिले में पुलिस के अधिकारियों, थानाध्यक्षों और गजेटेड ऑफिसर को सरकार, शासन और पुलिस मुख्यालय के मंशानुरूप कार्य करने के बारे में मीटिंग कर निर्देश दिए गए हैं. खासतौर पर जातिगत संघर्ष, सांप्रदायिक संघर्ष, सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर अफवाह फैलाने वाले मामले कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. कानून व्यवस्था बनी रहे, अपराध नियंत्रण में रहे, इसके लिए थानावार समीक्षा की गई है.
विपिन शर्मा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:
संभल मामले में योगी सरकार को एक और राहत, कोर्ट में वकील और याचिकाकर्ता नहीं हुए पेश