(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rapid Rail Metro: मेरठ की NCR से दूरी हुई कम, रोज आना जाना हुआ आसान, जानें पूरी डिटेल
UP News: मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन यात्रियों के लिए खोला जाएगा। इसके साथ ही 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) में से 42 किलोमीटर का हिस्सा चालू हो जाएगा.
Rapid Rail Metro: पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए रक्षाबंधन से ठीक 1 दिन पहले बड़ी सौगात मिलने जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने कहा कि मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन रविवार से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. एनसीआरटीसी ने शनिवार को दिए एक बयान में कहा कि इसके साथ ही 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) में से 42 किलोमीटर का हिस्सा चालू हो जाएगा. मौजूदा समय में साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक आरआरटीएस कॉरिडोर का 34 किलोमीटर हिस्सा चालू है. आपको बता दें कि इस रैपिड रेल में सबसे यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये तक का है.
अधिकारियों ने बताया कि 82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर जून 2025 तक चालू हो जाएगा.मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन रविवार अपराह्न दो बजे से यात्रियों के लिए खुल जाएगा. इस आठ किलोमीटर लंबे खंड के जुड़ने से अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर का हिस्सा चालू हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ दक्षिण तक के नौ स्टेशन शामिल हैं. बता दें कि उद्घाटन से अब तक इस ट्रेन में 20 लाख से ज्यादा यात्री ट्रेन में सफर कर चुके हैं. रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश को यह एक बड़ी सौगात मानी जा रही है
यात्री किराये पर ले सकते है पावर बैंक
एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा कि नमो भारत ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री अब 50 रुपये से शुरू होने वाले किराये पर पावर बैंक ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी पहली सेवा अब साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर उपलब्ध है. बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, विभिन्न स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधाएं शुरू करने की योजना है और इसकी तैयारियां चल रही हैं.किराये पर मिलने वाला यह पावर बैंक तीन प्रकार के चार्जिंग पिनों से सुसज्जित है, जो विभिन्न उपकरणों को चार्ज करने के लिए उपयुक्त हैं, जिनमें आईफोन, माइक्रो यूएसबी और सी-पोर्ट कनेक्शन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य में जुबानी जंग, सपा को बताया झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन