Meerut News: भीषण गर्मी में मेरठ जिला अस्पताल में जांच कराने के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.अब जांच कराने के बाद मरीजों को जिला अस्पताल नहीं आना पड़ेगा, क्योंकि जांच रिपोर्ट उन्हें मोबाइल फोन पर ही मिल जाएगी. इसकी शुरुआत भी हो गई और लोगों को काफी फायदा भी मिल रहा है.जैसे ही लू शुरू हुई वैसे ही जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में मरीजों की संख्या बढ़ गई.जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में करीब 84 जांच होती हैं.


हर रोज यहां करीब साढ़े चार हजार से ज्यादा जांच हो रहीं हैं. महीने की बात करें तो ये आंकड़ा एक लाख 20 हजार को पार कर गया.अब पहले तो लाइनों में लगकर जांच कराना और फिर जांच रिपोर्ट के लिए लाइनों में लगना. ऐसे में मरीज या उसके तीमारदार को परेशानी उठानी पड़ती है.कई बार जांच रिपोर्ट मिलने में भी देरी हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पैथोलॉजी लैब में जांच कराने के दौरान बस मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस आएगा और उस पर क्लिक करते ही आपकी जांच रिपोर्ट आपके सामने होगी.


साइबर कैफे से भी निकलवा सकते हैं रिपोर्ट
जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में जांच कराने के दौरान आपके ओपीडी के पर्चे पर यूनिक नंबर डाला जाता है.आपका मोबाइल नंबर कंप्यूटर में दर्ज किया जाता है.जब आपकी जांच हो जाएगी तो आपकी रिपोर्ट पोर्टल पर चढ़ा दी जाएगी.इसके बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा.इस पर आप यूनिक नंबर डालिए, अपना मोबाइल नंबर डालिए और आपकी रिपोर्ट सामने होगी.अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो साइबर कैफे पर जाकर एसएमएस दिखाइए और पर्चे से यूनिक नंबर और मोबाइल नंबर डालिए और प्रिंट निकलवा लीजिए.


कई जिला अस्पतालों में शुरू की गई सुविधा
मोबाइल फोन पर जांच रिपोर्ट मिलने की सुविधा मेरठ सहित प्रदेश के कई जिला अस्पतालों में शुरू की गई है.जिला अस्पताल मेरठ की पैथोलॉजी लैब के प्रभारी अधिकारी डॉ विक्रम सिंह का कहना है कि एक हफ्ते पहले ही इस सुविधा की शुरुआत की गई है.अब रिपोर्ट लेने आने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है क्योंकि उनकी रिपोर्ट आसानी से मोबाइल फोन पर मिल रही है.इस सुविधा को हम और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि मरीजों का इसका लाभ मिल रहा है और उनकी लाइन में लगने की टेंशन भी खत्म हो रही है.


ये भी पढ़ें:आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, सात साल की सजा पर रोक