UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार 2.0 (Yogi Government 2.0) बनने के बाद राज्य की जेलों में कैदियों पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. इसको लेकर सरकार के साथ ही जेल प्रशासन (Jail Administration) भी एक्टिव नजर आ रहा है. अब मेरठ (Meerut) के कैदियों को स्वस्थ्य रखने लिए योग (Yoga) करने का एक वीडियो (Video) सामने आया है. 


मेरठ जेल (Meerut Jail) में कैदियों के स्वास्थ्य का भी अब खासा ध्यान दिया जा रहा है. यहां जेल प्रशासन द्वारा जेल परिसर में बुधवार को कैदियों से योग करवाया गया. जेल परिसर में कैदियों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर के दौरान जेल के सभी कैदी योग करते हुए, वीडियो में नजर आ रहे हैं. 



UP MLC Election 2022: BJP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य समेत इन नेताओं को दिया टिकट


ये दिया था निर्देश
इससे पहले रामनवमी पर योगी सरकार ने यूपी की सभी जेलों में महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra) बजाने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) सुनाया गया था. तब रामनवमी (Rama Navami) पर जेल में महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र लाउडस्पीकर सुनाया गया था. इसका निर्देश जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharmveer Prajapati) के ओर से जारी किया गया था.


योगी सरकार के ओर से कैदियों की मानसिक शांति और स्वास्थ्य के लिए ये निर्णय लिया गया है. सरकार की इस पहल का लक्ष्य कैदियों में सकारात्मक सोच पैदा करना है. जिससे कैदी जेल से रिहा होने के बाद अच्छे इंसान बन सकें. साथ ही जेल में रहते हुए वे स्वस्थ्य रहे ये भी प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Azamgarh में BJP के लिए सपा के किले को भेदना मुश्किल, जानें- यहां कितना मजबूत रहा है मुलायम परिवार