Meerut News: मेरठ जिला शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गया क्योंकि न तो संक्रमण का कोई नया मामला सामने आया और जिन दो मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा था, वे भी आज स्वस्थ्य हो गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन के अनुसार आज 4,267 नमूनों की जांच रिपोर्ट में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला. उन्होंने कहा कि दो मरीज घर पर ही उपचार करा रहे थे और वे दोनों भी आज स्वस्थ्य हो गए तथा इस प्रकार अब मेरठ जिले में कोविड का एक भी मामला नहीं है.


29 अक्टूबर को भी हुआ था
बता दें कि इससे पहले 29 अक्टूबर को मेरठ कोरोना मुक्त हुआ था, लेकिन फिर 24 घंटे बाद ही संक्रमण के सात नए मामले सामने आ गए थे. बहरहाल, एक बार फिर से मेरठ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है जिससे प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है.


डेंगू के दो मामले आए
मेरठ में इसके अलावा डेंगू भी अब सुस्त पड़ चुका है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, आज मेरठ में डेंगू के मात्र दो मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि मेरठ में डेंगू के कुल 66 उपचाराधीन मामले हैं जिनमें 54 लोग घर पर उपचार करा रहे हैं और 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.


ये भी पढ़ें: 


Gautam Buddh Nagar : गौतम बुद्ध नगर जेल में कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा पालन, जेल सुपरिटेंडेंट बताया कैसी है तैयारी


Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा, क्या 2018 की नीति उम्रकैद की सजा पाए लोगों की समय पूर्व रिहाई पर लागू होगी