मेरठ के नौचंदी मेले की अधूरी तैयारियों पर भड़के डीएम, अधिकारियों को दी कार्रवाई की चेतावनी
Meerut News: ऐतिहासिक नौचंदी मेला इस बार लोकसभा चुनाव के चलते देरी से शुरू हो रहा है. चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब 18 जून से इसकी विधिवत शुरुआत हो जाएगी.
Meerut News: मेरठ में ऐतिहासिक नौचंदी मेला शुरू होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम मेरठ दीपक मीणा अफसरों के साथ पहुंचे. इस दौरान अधूरी तैयारियों को देखकर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई और अधिकारियों को साफ कहा कि ऐसे नहीं चलेगा. बार-बार कहने के बाद भी काम अधूरा पड़ा है. इसे जल्द पूरा करें नहीं तो लापरवाही को लेकर कार्रवाई की जाएगी.
ऐतिहासिक नौचंदी मेला इस बार लोकसभा चुनाव के चलते देरी से शुरू हो रहा है. चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब 18 जून से इसकी विधिवत शुरुआत हो जाएगी. इसी को लेकर डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान ज्यादातर तैयारियां अधूरी मिली, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई और कहा कि समय कम है इसलिए जल्द से जल्द काम पूरा कर लें.
अधूरी तैयारियां देख भड़के डीएम
नौचंदी मेला शुरू होने अब तीन दिन ही बचे हैं लेकिन बावजूद इसके न तो सीसीटीवी ही पूरे लगे हैं और न ही पूरी तरीके से लाइट लगाई गई. कई जगह सड़क भी दुरुस्त नहीं मिली और नहीं सफाई का ध्यान दिया गया था. डीएम ने गुस्सा जाहिर कर दिया कि ये काम अभी भी क्यों अधूरा है. डीएम के नाराजगी जताते ही जिम्मेदार अफसर बगले झांकने लगे.
ऐतिहासिक नौचंदी मेला मेरठ की पहचान है. यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. ऐसे में बड़ी पार्किंग भी छोटी पड़ जाती है. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि पार्किंग की व्यवस्था बेहतर करें. क्योंकि, लोग दूर दूर से वाहनों से आते हैं और उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. पार्किंग व्यवस्था बेहतर करें और कोई समस्या सामने आ रही है तो बात करें. डीएम ने कहा कि मेला भव्य होना चाहिए और कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.
डीएम की नाराजगी के बाद जिम्मेदार अफसरों की नींद टूटी और उन्होंने काम में तेजी ला दी है. मजदूरों की संख्या भी बढ़ाई गई है. अधूरे काम को जल्द पूरा कराने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है.
नगीना सांसद चंद्रशेखर ने की मौलाना सज्जाद से मुलाकात, नीट परीक्षा समेत कई मुद्दों पर हुई बात