Meerut Kawad Yatra: कांवड़ यात्रा इस साल 22 जुलाई दिन सोमवार से शुरू हो रही. यात्रा को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. मेरठ में भी प्रशासन काफी एक्टिव है. तो वहीं आज मेरठ में कांवड़ यात्रा के हाईटेक कंट्रोल रूम से एसएसपी विपिन ताड़ा ने लाइव क्लास लगाई. पब्लिक एड्रेस सिस्टम से एसएसपी ने गलत दिशा में जा रहे राहगीर की क्लास लगाई. राहगीर ने गलती मानकर दिशा बदली, एक दुर्घटना होने पर भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम से एसएसपी ने एनाउंसमेंट कर मदद मांगी.
एसएसपी के निर्देश देते ही मदद पहुंच गई. डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डेमो देखकर गदगद हो गए. डीएम और एसएसपी पश्चिमी यूपी उत्तराखंड के हाईटेक कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. पूरा मेरठ शहर हाईटेक कंट्रोल रूम की जद में है. डीएम और एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरों की नजर से पूरा शहर देखा.
पीएएस से कांवड़ यात्रा को कंट्रोल करना बेहद आसान होगा. एसएसपी विपिन ताड़ा ने कहा कि कंट्रोल रूम और फैसिलिटी लाजवाब है. डीएम दीपक मीणा ने कहा कि हाईटेक कंट्रोल रूम से कावड़ यात्रा पर नजर रखना बेहद आसान होगा. हाईटेक कंट्रोल रूम बच्चा पार्क पर डेन सिटी हलचल के ऑफिस में बना है.
कंट्रोल रूम 250 कैमरों से होगा लैस
डेन सिटी हलचल के निदेशक रोमी शिव से हाईटेक कंट्रोल रूम की बारीकियां समझी. कांवड़ यात्रा अधिकारियों के मोबाइल फोन और टैबलेट पर एक क्लिक में लाइव देखी जा सकेगी. यूपी उत्तराखंड का पहला हाईटेक कंट्रोल रूम 250 कैमरों से लैस है. आस पास के जिलों के भी सीसीटीवी कंट्रोल रूम से अटैज होंगे.
24 घंटे हाईटेक कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
हाईटेक कंट्रोल रूम के सिस्टम से ट्रैफिक कंट्रोल करना बेहद आसान होगा. लापरवाह लोगों को लाइव देखकर चेतावनी देना भी आसान होगा. कांवड़ यात्रा की निगरानी 24 घंटे हाईटेक कंट्रोल रूम से होगी. हर कांवड़िया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में एंट्री करेगा.
एक्शन मोड में प्रशासन
कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ प्रशासन एक्टिव नजर आ रहा है. कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ में हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है. आज मेरठ के डीएम और एसएसपी इसका निरीक्षण करने पहुंचे. क्योंकि इसी कंट्रोल रूम से कांवड़ यात्रा की निगरानी होनी है. इसलिए यात्रा शुरू होने से पहले डीएम निरीक्षण करने पहुंचे.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 3 घंटे में वाराणसी-गोरखपुर का सफर, 2000 करोड़ की लागत से जल्द पूरा होगा ये प्रोजेक्ट