UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) के नौचंदी थाना क्षेत्र (Nauchandi Police Station) में मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बुधवार को पुलिस ने बताया कि मृतक दंपती के बेटे आर्यन (Aryan) ने ही इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि आर्यन के पिता प्रमोद, उसकी मां को शराब के नशे में पीटा करते थे. इसकी वजह से आर्यन ने ही अपने पिता की हत्या करने की योजना बनाई. वहीं हत्या करते समय मां जाग गई थी, ऐसे में भेद खुलने के डर से आर्यन ने उसे भी मार डाला.
इस पूरी घटना में आर्यन ने अपने एक दोस्त आदित्य को भी शामिल किया. दोनों ने मिलकर ही इस घटना को अंजाम दिया. एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि रात को आर्यन ने आकर पहले मैंगो शेक में नींद की गोलियां मिलाकर सबको पिला दिया. वहीं उसने अपने पिता को शेक नहीं पिलाया. उसके बाद दोबारा रात में अपने दोस्त आदित्य के साथ आया और इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
माता-पिता के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया
गौरतलब है कि मंगलवार को आर्यन ने ही अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी थी. हत्या के बाद शाम तक आर्यन रो-रो कर दिखावा करता रहा, लेकिन पुलिस छानबीन में उसके खिलाफ ही सबूत मिलते रहे. आर्यन ने जैसे ही अपने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया, उसके बाद ही पुलिस ने आर्यन को हिरासत में ले लिया. देर रात पुलिस की पूछताछ में आर्यन ने दोनों हत्याओं को करना स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आर्यन और उसके दोस्त आदित्य को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी बेटे और उसके दोस्त को जेल भेजने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें- UP News: गाजियाबाद में सपा मीडिया सेल के ट्वीट पर FIR दर्ज, पुलिस ट्रांसफर में जाति को लेकर लगाया था ये आरोप