Meerut Viral Video: आमतौर पर आपने फिल्मों में कार को घसीटते हुए ले जाते हुए कई स्टंट सीन देखे होंगे, जिन पर दर्शक भी खूब तालियां बजाते हैं लेकिन जिंदगी में ये बेहद खौफनाक होता है. यूपी के मेरठ (Meerut) में भी ऐसा ही वाकया देखने को मिला, जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए. यहां नशे में धुत एक कैंटर चालक कुछ इसी तरीके से एक कार को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस दौरान लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की लेकिन ड्राइवर पर तो जैसे भूत सवार था, वो किसी की सुनने को तैयार नहीं था. इस घटना का एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
ये घटना मेरठ के थाना परतापुर की बताई जा रहा है. इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कंटेनर का ड्राइवर कार को घसीटते हुए ले जा रहा है. आसपास के लोग लगातार चिल्लाते हुए ड्राइवर को रोकने की कोशश कर रहे हैं, लेकिन वो किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था. लोगों की हर कोशिश बेकार हो रही है. इस कार में चार युवक सवार थे, जिन्होंने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है.
कार को घसीटते हुए ले गया ट्रक ड्राइवर
बताया जा रहा है कि ये ट्रक करीब तीन से चार किमी तक इस कार को ऐसे ही घसीटता हुए ले गया. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. इस घटना को देखकर सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक भी सहम गए थे. जिसके बाद तत्काल लोगों ने पुलिस को इस खौफनाक मंजर की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उसे आगे की तरफ से घेराबंदी कर किसी तरह रोका गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. घटना के वक्त वो बुरी तरह नशे में चूर था.
पुलिस आरोपी ड्राइवर को पकड़कर थाने ले आई, जहां होश आने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग ट्रक ड्राइवर की हरकत देखकर हैरान है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद समेत BJP के अपने ही बने मुसीबत? सपा के बड़े प्लान का किया समर्थन