PM Awas YOjana Corruption in DUDA Office Meerut: मेरठ में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर खुलेआम रिश्वत का मामला सामने आया है. डूडा के एक कर्मचारी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डूडा कर्मी को 500-500 का नोट गिनते हुए देखा जा सकता है. डूडा का कर्मचारी टेबल की आड़ में चुपचाप नोट गिनते जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने संज्ञान लिया है और कर्मचारी को हटाने का पत्र निदेशालय को लिखा है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत का खेल
वीडियो में दिख रहा है कि दफ्तर में आने के बाद लाल रंग की टीशर्ट पहने कर्मी कुर्सी पर बैठ जाता है. बाहर से आया व्यक्ति जेब से नोटों की गड्डी निकालता है. गड्डी में 500-500 रुपए के नोट होते हैं. बाहर से आया व्यक्ति लगभग 20 हजार रुपए नोट गिनकर लाल टीशर्ट पहने कर्मचारी को थमाकर चला जाता है. डूडा कर्मचारी पैसे लेकर जेब में रख लेता है. कर्मचारी घटनाक्रम का वीडियो बनाए जाने से अनजान है. कोई शख्स चुपके से फोन निकालकर वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कर्नाटक में 'योगी मॉडल' की तारीफ पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, दिया ये बड़ा बयान
डीएम ने कर्मी को की हटाने की सिफारिश
मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि वीडियो में पैसे लेते हुए दिख रहा कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर काम कर रहा है. एजेंसी के जरिए डूडा दफ्तर में रखा गया है. आउटसोर्सिंग एजेंसी की हायरिंग सीधे निदेशालय से होती है. निदेशालय को पत्र भेजकर एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने और कर्मचारी को हटाने की सिफारिश की है.