(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में अहम गिरफ्तारी, 50 हजार का इनामी डायरेक्टर दबोचा गया, दर्ज थीं 56 FIR
मेरठ में आर्थिक अपराध शाखा ने बाइक बोट घोटाले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मंगलवार को कंपनी के जिस डायरेक्टर की गिरफ्तारी की गई, उस पर 56 एफआईआर दर्ज हैं. इस केस में 12 से ज्यादा लोग जेल जा चुके हैं.
मेरठ. बाइक बोट फ्रॉड मामले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम ने आज एक बड़ी गिरफ्तारी की है. मेरठ की ईओडब्ल्यू शाखा ने बाइक बोट के डायरेक्टर ललित को गिरफ्तार कर लिया है. ये नोएडा के 56 मामलों में वांटेड चल रहा था. ललित पर 50,000 का इनाम घोषित किया गया था. बाइक बोट फ्रॉड मामले की जांच ईओडब्ल्यू की मेरठ शाखा को सौंपी गई है. इस मामले में ईओडब्ल्यू ने अब तक करीब 20 आरोपियों में से 12 से ज्यादा को जेल भेज दिया है. इस मामले में
आपको बता दें कि करीब 3500 करोड़ का फ्रॉड आम लोगों के साथ बाइक बोट मामले में किया गया है. इस कंपनी ने लोगों को सुनहरे ख्वाब दिखाकर भ्रमित किया. एकमुश्त रकम लगाकर मोटा मुनाफा हर महीने कमाने के सपने दिखाए थे. जिसके बाद कुछ दिन तक ही कंपनी चली और बाद में इस कंपनी के प्रमोटर फ्रॉड करके फरार हो गए. नोएडा में इस मामले में करीब 56 एफआईआर दर्ज की गईं. जिसके बाद अब इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू की मेरठ टीम जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें.
यूपी शिक्षक भर्ती में फिर गड़बड़झाला, अफसरों की जल्दबाजी में अपात्रों को मिला नियुक्ति पत्र