Meerut Power Cut News: पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में भीषण गर्मी में बिजली कटौती से नाराज पीवीवीवीएनल एमडी ईशा दुहन ने कार्रवाई का चाबुक चला दिया है. लापरवाह और बेपरवाह अफसरों पर कार्रवाई की गई है. मेरठ के दो, बड़ौत के एक और चंदौसी के एक एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया गया है. पीवीवीएनएल एमडी की इस कार्रवाई से बिजली विभाग के लापरवाह अफसरों की नींद उड़ी है. पीवीवीएनएल एमडी लगातार निरीक्षण भी कर रही हैं और कई जगह बड़ी लापरवाहियां भी सामने आ रही हैं.


जिन चार एक्सईएन को निलंबित किया गया है उन्होंने बिजली आपूर्ति, राजस्व, दायित्वों का सही से निर्वहन नहीं किया. बार-बार चेतावनी देने के बावजूद इन अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई. जिन एक्सईएन पर गाज गिरी है उनमें अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड पंचम मनोज अग्रवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय मवाना महेश चंद्र विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड चंदौसी सुशील कुमार पाण्डेय शामिल हैं.


उपभोक्ताओं से गलत व्यवहार पर नपे बड़ौत के एक्सईएन


बिजली उपभोक्ताओं से गलत व्यवहार के आरोप में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय बड़ौत कृष्णपाल को निलंबित किया गया है. लगातार पीवीवीएन एमडी को शिकायतें मिल रही थी कि एक्सईएन कृष्णपाल उपभोक्ताओं से सही व्यवहार नहीं करते हैं. इसको लेकर कई बार हंगामा भी हो चुका है. उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार की लगातार शिकायते थीं. इतना ही नहीं असंवेदनशील और दायित्वों के निर्वहन में भी घोर लापरवाही बरत रहे थे.


पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने चार लापरवाह एक्सईएन पर कड़ी कार्रवाई करके साफ संदेश दिया है कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी. लगातार वो दिन रात निरीक्षण कर रहीं हैं. पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन का कहना है कि बिजली आपूर्ति सुचारू की जाए, क्योंकि बिजली की कोई कमी नहीं है. अधिकारी हर छोटी समस्या को गंभीरता से लें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.


ये भी पढ़ें: Bulandshahr News: नहर से निकला 10 फीट लंबा मगरमच्छ, मची अफरा-तफरी, Video वायरल