Meerut Encounter News: मेरठ में पुलिस और बदमाश के बीच ऐसी मुठभेड़ हुई जो कभी देखने को ही नहीं मिली होगी. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ ली और तमंचे से फायर भी कर दिया. पुलिसकर्मी की बाल बाल जान बची. बदमाश ने खुद की कनपटी पर तमंचा तान कर आत्महत्या की धमकी भी दे डाली. काफी देर ये ड्रामा चला और आखिरकार पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाश को पकड़ लिया.
यह मामला मेरठ के कोतवाली थाना के करम अली इलाके का है. एक शख्स आगे-आगे भागे जा रहा था और पुलिस पीछे-पीछे उस शख्स को जैसे ही एसओजी सिपाही ने पकड़ा तो बदमाश ने तमंचा निकालकर पुलिस वाले पर तान दिया. फिर खुद की कनपटी पर लगाकर आत्महत्या की धमकी देता है. चारों तरफ से इस शख्स को पुलिस घेर लेती है, लेकिन तभी ये शख्स जोर जोर से शोर मचाने लगता है, और चेतावनी देता है कि आत्महत्या कर लूंगा यदि किसी ने कोई भी हरकत की. बदमाश ने जिस एसओजी के सिपाही का गिरेबान पकड़ा था. वो भी शांत खड़ा रहा, क्योंकि रिस्क नहीं लेना चाहता था. बदमाश ने फायरिंग भी कर दी. इससे भगदड़ मच गई. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
'आत्महत्या की धमकी'
यह पूरा मामला देहली गेट थाना इलाके से जुड़ा है. यहां रहने वाले मनीष प्रजापति ने दानिश और राशिद पर होटल में तमंचा दिखाकर धमकाने का मुकदमा कायम कराया था. पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया और राशिद की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई थी तो राशिद पुलिस को देखकर भाग लिया. उसने जब खुद को घिरा देखा तो तमंचा निकाल लिया और खुद पर पिस्टल तान कर आत्महत्या की धमकी दी डाली. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि राशिद ने फायरिंग भी की और खुद पर तमंचा तान कर आत्महत्या की धमकी भी दी. पुलिस ने बड़ी गंभीरता दिखाई और एक अनहोनी होने से रोक ली. राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से दो तमंचे और एक कारतूस भी बरामद किया गया है. देहली गेट और कोतवाली थाना पुलिस ने जैसे तैसे स्थिति संभाली और आरोपी को गिरफ्तार किया. और आरोपी से पूछताछ की जा रही है फिर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: सहारनपुर लोकसभा सीट से कौन लड़ेगा चुनाव? कांग्रेस नेता ने इमरान मसूद ने किया सबकुछ साफ