Harpal Saini News: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के साथ बीजेपी को अलविदा कहकर पूर्व एमएलसी और स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी हरपाल सैनी (Harpal Saini) साइकिल पर सवार हुए थे. लेकिन अब सैनी ने समाजवादी पार्टी को भी दुखी मन से अलविदा कह दिया हैं.
सपा में जाने के फैसले को हरपाल सैनी ने बताया गलत
दरअसल उन्होंने अखिलेश यादव को अहंकारी बताया और खूब तंज कसते हुए कहा कि सपा में जाने का उनका निर्णय गलत था. पार्टी में उनके कद के हिसाब से किया गया वादा नहीं निभाया गया. अपने शास्त्रीनगर आवास पर प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान उंन्होने कहा कि सरधना विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार अतुल प्रधान 2 बार चुनाव हारे लेकिन इस बार उन्हे जितवा दिया और विधायक बनवा दिया, लेकिन अतुल प्रधान ने धन्यवाद भी नहीं किया.
मुलायम सिंह और शिवपाल की हैसियत पार्टी में कुछ नहीं- सैनी
हरपाल सैनी ने कहा कि पार्टी में जब मुलायम सिंह और शिवपाल की हैसियत नहीं तो मेरी क्या होगी, क्योंकि सपा में न नीयत है, न नीति है और ना संगठन है. उंन्होने मायावती पर भी हमला बोला और कहा कि मायावती को पैसों की भूख न होती तो वो बहुत ऊपर होतीं, बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरपाल सैनी बेहद दुखी दिखे.
ये भी पढ़ें