Meerut News: मेरठ में कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा, 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई लोग मलबे में दबे
Meerut Lenter News: इस दर्दनाक हादसे में करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Meerut Falling Lenter: मेरठ के दौराला के डीपीएस स्कूल के पास लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर 20 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है और 7 लोगों की दबकर मौत हुई है. इस दर्दनाक हादसे में करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पुलिस बल और राहतकर्मी तैनात हैं. घटनास्थल पर पहुंचे राहतकर्मी मलबे को हटाने में लगे हुए हैं. वहीं आसपास के थाने से फोर्स को बुलाया गया है और दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी मौजूद हैं.
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दौराला के डीपीएस स्कूल के पास कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिरने से उसके नीचे काम कर रहे करीब एक दर्जन मजदूर दब गए. जिनमें से तीन लोगों की मौक पर ही मौत हो गई और 9 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया. वहीं इस हादसे में घायल हुए मजदूरों को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही इस घटना को लेकर एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है. वह इस मामले की जांच करेगी कि आखिर इस हादसे को लेकर क्या लापरवाही रही.
इस कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य चल रहा था और मजदूर लेंटर पर खड़े थे लेकिन अचानक लेंटर भरभराकर गिर गया. इस लेंटर के गिरने की तेज आवाज आई थी जिसे सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मजदूरों को मलबे से निकाला. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, इसके लिए नगर पंचायतों से जेसीबी भी बुलाई गई हैं. इसके साथ ही घायलों के लिए अस्पताल में वार्ड निर्धारित किया गया है. वहीं रेस्क्यू टीम मजदूरों को मलबे से निकालने की पूरी कोशिश कर रही है.
Watch: गैंग्स ऑफ गोरखपुर! लड़कियों में जमकर मारपीट, बाल पकड़कर थप्पड़ों की हुई बरसात