Meerut Farmer and Railway Team Clash: मेरठ के परतापुर इलाके में अंडरपास बनाने आई रेलवे की टीम के साथ किसानों की झड़प हुई. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी. किसानों ने चेतावनी दे डाली है कि पहले उनके रास्ते का इंतजाम करें और फिर काम, नहीं तो ईंट से ईंट बजा देंगे.
बता दें कि रेलवे के अधिकारी जेसीबी लेकर अंडरपास की खुदाई करने पहुंचे थे. किसानों को सूचना मिली तो वो भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया. जेसीबी चालक को किसानों ने धमकाकर मशीन बंद करा दी. रेलवे के अधिकारियों को चेतावनी दे डाली कि उल्टे पैर वापिस चले जाओ अच्छा नहीं होगा. पुलिस को सूचना कर दी गई और पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया. किसानों के गुस्से को भांपते हुए रेलवे के अधिकारी जेसीबी लेकर वापस लौट गए.
दरअसल परतापुर के भूड़बराल बहादुरपुर मार्ग के रेलवे फाटक पर अंडरपास प्रस्तावित है. इसके लिए रेलवे फाटक बंद करना पड़ेगा और हजारों बीघा गन्ने की फसल को मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में डालने के लिए किसानों को दिक्कत आएगी. इसलिए वो वैकल्पिक रास्ता चाहते हैं, क्योंकि चीनी मिल जाने के लिए जिस दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ेगा वो दोगुने से भी ज्यादा दूर पड़ेगा. किसानों की मांग है कि पहले वैकल्पिक रास्ता बनाओ फिर अंडरपास.
इस मामले को लेकर किसान जगन्नाथ, रामबीर और आशीष का कहना है कि वैकल्पिक रास्ता बनाकर दिया जाए और दो महीने की मोहलत भी दी जाए. ताकि किसानों का सारा गन्ना चीनी मिलों पर डल जाए. किसानों ने एलान कर दिया है कि यदि उनकी मांग ना मानी गई तो अंडरपास पर काम किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे, चाहे अंजाम कुछ भी हो जाए.
Uttarakhand UCC: यूसीसी से उत्तराखंड में बदलेंगे कई नियम, हलाला और इद्दत पर होगी रोक, जानें सबकुछ