मेरठ: किसानों ने कमिश्नर दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन, बोले- वापस ली जाए एफआईआर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसानों ने कमिश्नर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि अगर एफआईआर वापस नहीं होती है तो किसान बडा आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं.
मेरठ: कृषि कानून के विरोध में किसानों ने हापुड़ में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था जिसे लेकर प्रशासन ने कई अज्ञात किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर दर्ज होने के विरोध में दर्जनों किसानों ने मेरठ में कमिश्नर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर एफआईआर वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि कृषि कानून में सरकार संशोधन करे.
एफआईआर को वापस लिया जाए किसानों ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर ये मांग की है कि एफआईआर को वापस लिया जाए और जो अधिकारी बदसलूकी कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. प्रदर्शन करने वाले किसान हापुड़ के रहने वाले हैं.
करेंगे बड़ा आंदोलन हापुड़ के रहने वाले किसानों ने 25 सितंबर को कृषि कानून के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया था, जिसको लेकर हापुड़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी थी. एफआईआर वापस लेने की मांग को लेकर किसान मेरठ में कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे. ज्ञापन देने के बाद किसानों ने ये भी कहा कि अगर एफआईआर वापस नहीं होती है तो किसान बडा आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें: