Farmers On Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के पहले दिन शनिवार को किसानों को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने 10 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त ट्रांसफर की. इसमें 2 करोड़ से अधिक किसान उत्तर प्रदेश के हैं. प्रधानमंत्री के इस कदम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान किस नजर से देखते हैं यही जानने के लिए एबीपी गंगा ने मेरठ के किसानों से बात की.
दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसान बाहुल्य इलाका है. यहां के किसान गन्ने की खेती सबसे ज्यादा करते हैं. एबीपी गंगा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों से बात की और यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार आज साल के पहले दिन प्रधानमंत्री 10 करोड़ किसानों को सम्मान निधि के तहत लाभान्वित करने जा रहे हैं उसको लेकर किसान क्या सोचते हैं.
किसानों ने मांगी फसलों की एमएसपी
किसानों ने बताया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम का वो स्वागत करते हैं लेकिन किसानों को सम्मान निधि से ज्यादा उनके फसल की सुरक्षा जरूरी है, क्योंकि आवारा पशु उनकी फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं, महंगाई की मार से आज किसान परेशान हैं. ऐसे में सरकार कम से कम किसानों की फसल का एमएसपी तो दे ताकि किसान अपनी फसल का उचित दाम पा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.
महंगाई को लेकर किसानों ने की बात
वहीं किसानों ने यह भी बताया कि खाद के रेट आसमान छू रहे हैं, डीजल ₹100 के आस-पास बिक रहा है. किसानों की फसल औने-पौने दामों में खरीदी जाती है और जब वही अनाज किसान बाजार में खरीदने जाता है तो उसे दुगने दामों में मिलता है. इसलिए सरकार कम से कम एमएसपी की गारंटी दे ताकि किसान अपनी फसल का उचित दाम पा सके. इसके बाद किसानों सम्मान निधि की भी जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें-