मेरठ में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन, चक्का जाम को लेकर कही ये बात
यूपी के मेरठ में किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कृषि कानूनों पर विरोध दर्ज कराया है. किसानों ने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तब तक किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ डिले में भारतीय किसान यूनियन की 11 सदस्यीय टीम ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर कृषि कानूनों पर विरोध दर्ज कराया है. किसानों का कहना है कि उनके नेता राकेश टिकैत ने चक्का जाम का फैसला वापस ले लिया है, जिसकी वजह से वो लोग सिर्फ जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
जारी रहेगा विरोध नए कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सतबीर जंगठी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा. विरोध दर्ज कराते हुए किसानों ने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तब तक किसानों का प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा. किसानों ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में चक्का जाम होना था लेकिन उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता के निर्देश पर चक्का जाम का फैसला वापस ले लिया गया है. कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों ने विरोध दर्ज कराया है.
अलर्ट दिखा प्रशासन कलेक्ट्रेट पर किसानों के आने की सूचना मिलने पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखा. पुलिस ने कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. लेकिन, किसानों की 11 सदस्यीय टीम ही कलेक्ट्रेट पहुंची और जिला अधिकारी के मौजूद ना होने पर एडीएम सिटी ने किसानों का ज्ञापन लिया. ज्ञापन 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: