Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां शादी से 48 घंटे पहले महिला सिपाही की संदिध परिस्थितियों में मौत हुई. साथ ही उसकी मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं खुला. शादी की खुशियां गम में बदल गई और परिवार में मातम पसरा हुआ है. हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद गीता बाथरूम नहाने तो गई लेकिन जिंदा वापिस नहीं लौटी थी, जिसके बाद दरवाजा तोड़ने पर वह बेहोशी की हालत में बाथरूम में पड़ी मिली.
जिस परिवार में गाना बजाना चल रहा था, वहां गम के समंदर में खुशियां डूब चुकी थी. दरअसल, मेरठ के सरधना की रहने वाली गीता तालियान मुज़फ्फरनगर में कॉन्स्टेबल थी और मंगलवार को गीता की बारात आनी थी, लेकिन उससे 48 घंटे पहले गीता इस दुनिया को अलविदा कह गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ और बिसरा सुरक्षित रख लिया गया.
क्या है पूरा मामला?
गीता तालियान के परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. शादी से 48 घंटे पहले ही गीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ऐसा हुआ था कि हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद गीता बाथरूम में नहाने गई थी, लेकिन जिंदा वापिस नहीं लौटी. गीता को कई आवाजें दी गई, लेकिन कोई आवाज बाथरूम से नहीं आई. जैसे तैसे दरवाजा खोला तो गीता बेहोश पड़ी थी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आखिर क्या हुआ होगा, लेकिन गीता के परिजनों की आंखों से आंसू समंदर बनकर बह रहें हैं. परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: मोहन भागवत के बयान पर बहस तेज, महंत राजू दास बोले- 'समाज को बांटने की कोशिश न करें'