UP Election 2022: मेरठ में बीजेपी का पोस्टर लगाने से रोका तो हुई मारपीट, वीडियो वायरल
Meerut News: मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में मारपीट के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें बीजेपी का पटका पहने कुछ लोग और दुकानदारों के बीच में मारपीट होते दिख रही है.
Meerut News: मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में मारपीट के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में भाजपा का पटका डाले कुछ लोग एक दुकानदार को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीजेपी का चुनावी प्रचार पोस्टर नहीं लगवाने के बाद विवाद शुरू हुआ और ये मामला इतना बढ़ गया कि बीजेपी कार्यकर्ता और दुकानदार के बीच मारपीट हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
पोस्टर लगाने को लेकर हुआ विवाद
ये मामला मेरठ के परीक्षित गढ़ इलाके का बताया जा रहा है. मेरठ में पहले चरण में मतदान होना है. ऐसे में सभी दलों को जोर पश्चिमी यूपी की ओर है. खबर के मुताबिक हस्तिनापुर विधानसभा में आने वाले परीक्षितगढ़ में भाजपा के कुछ कार्यकर्ता बाजार में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. इस दौरान वो दुकानों पर बीजेपी के चुनावी पोस्टर चिपकाने लगे. बताया जाता है कि भाजपा नेताओं को देखकर दुकानदार ने मना किया कि यहां पोस्टर ना लगाएं. इसी बात पर भाजपा कार्यकर्ताओं और दुकानदार में कहासुनी होने लगी. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट होते देख आसपास के लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दिया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस मामले को लेकर एसपी देहात केशव कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के वीडियो मिल रहे हैं. विवाद का कारण क्या था इसकी जांच की जा रही है. दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की तहरीर दी गई है. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.