UP News: मेरठ में गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर स्वाहा हो गया. देखते ही देखते फैक्ट्री आग का गोला बन गई. आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के सारे इंतजाम नाकाफी हो गए. गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि लाखों का माल पलक झपकते ही स्वाह हो गया.


मेरठ के परतापुर थाना इलाके में गगोल रोड पर अमौर इंटरनेशनल नाम से गद्दा फैक्ट्री है. शॉर्ट सर्किट की वजह से एक चिंगारी उठी और उसके बाद आग फैलनी शुरू हो गई. फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागने लगे. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, आग लग गई है का शोर गूंजने लगा. आसपास से लोग भी मौके की तरफ दौड़ पड़े. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि अभी हल्की सी चिंगारी उठी थी और पल में ही शोले भड़क उठे.


गगोल रोड पर जिस गद्दे की फैक्ट्री में आग लगी उसके दो गोदाम हैं. आग जिस गोदाम में लगी उसके पास दूसरे गोदाम में कैमिकल के ड्रम मौजूद थे. सभी को डर सता रहा था कि यदि ये आग फैलकर पास के गोदाम में पहुंच गई तो कैमिकल के ड्रम फटने से आग और भयावह हो सकती है. सभी का फोकस इस बात पर था कि पास के गोदाम को बचा लिया जाए. फैक्ट्री के कर्मचारी पल पल की जानकारी दे रहे थे. सभी घबराए हुए थे कि फैक्ट्री में कोई मजदूर ना रह गया हो, दूसरी घबराहट इस बात को लेकर थी कि आग कहीं उस गोदाम में ना पहुंच जाए जहां कैमिकल के ड्रम मौजूद हैं.


जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस समय शाम का वक्त था. आग इतनी भीषण थी कि काले धुएं के गुब्बार और आग की लपटे कई किलोमीटर दूर से देखी जा रही थी. लोग अपने घरों की छत पर आ गए, कुछ ही देर में जहां आग लगी थी वहां लोगों का हुजूम उमड़ आया. हर कोई मौके पर पहुंचना चाहता था, लोगों की इतनी भीड़ मौके पर जमा हो गई कि लोगों को पास से हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. हर तरफ मेरठ में इस गद्दा फैक्ट्री की आग की ही चर्चा होती रही.


मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां


परतापुर की अमौर फैक्ट्री में आग लगने की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई. परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और फिर दमकल विभाग की गाड़ियों को बुला लिया गया. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां जितना पानी डाल रही थी आग उतनी ही भड़क रही थी. कई घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. आग तो बुझ गई थी लेकिन तपिश बड़ी दूर से महसूस की जा रही थी. इसलिए आग बुझाने के आबाद भी पानी डाला जाता रहा.


आग लगने के कारणों की होगी जांच, लापरवाही पर होगा एक्शन 


जिस अमौर इंटरनेशनल गद्दा फैक्ट्री में आग लगी वो फैक्ट्री मुकेश गुप्ता नाम के शख्स की बताई जा रही है. चीफ फायर ऑफिसर संतोष राय ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कर रहें हैं. एनओसी थी या नहीं या ये फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी इसकी जांच की जा रही है. लापरवाही मिलेगी तो एक्शन होगा, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.





अवैध बूचड़खाने को लेकर CM योगी के विधायक सख्त, सपा बोली- 'सांप्रदायिक सौहार्द की नहीं जानकारी'