Meerut News: मेरठ में मेरठ विकास प्राधिकरण ने बड़ी पहल की है. इस पहल को नाम दिया है स्ट्रीट लाइब्रेरी यानि चलते फिरते जहां वक्त मिले वहां किताब पढ़िए और ज्ञान बढ़ाइए. ये स्ट्रीट लाइब्रेरी वाकई मील का पत्थर साबित होगी. क्योंकि कांसेप्ट नया है और कोशिश पुराने दौर में ले जाने की है. मेरठ में पहली स्ट्रीट लाइब्रेरी कमिश्नरी में खुल गई है. मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने इस स्ट्रीट लाइब्रेरी का उद्घाटन किया.
सेल्वा कुमारी ने लोगों से अपील की है कि वो उन किताबों को डोनेट करें जो एक तरफ रख दी गई हैं और उनमें ज्ञान का सागर छिपा है. उन्होंने ये भी कहा कि मेरठ में कई बड़े कलमकार हैं और उनकी लेखनी दिल जीत लेती है. कई लोग पुरानी और कीमती किताबों को बेकार समझते हैं लेकिन यदि ये किताबें स्ट्रीट लाइब्रेरी में पहुंच जाएंगी तो उसका ज्ञान नई रोशनी का सूरज उगाएगा.
एक घर से एक किताब का अभियान होगा शुरू
एक वो दौर था जब कॉमिक्स, मैगजीन, इतिहास की किताबे हमारी दोस्त हुआ करती थी.दौर बदला तो मोबाइल से दोस्ती हो गई और किताब मानो छूट सी गई, लेकिन स्ट्रीट लाइब्रेरी उसी दौर को याद करने और कराने का भी काम करेगी.मेरठ में खुली पहली स्ट्रीट लाइब्रेरी नई उम्मीदों का नया रास्ता बनाएगी.कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि एक घर से एक किताब लाने की कोशिश है और रिस्पॉन्स भी बहुत अच्छा मिल रहा है.हमने एक कोशिश की है और इस कोशिश को मुकाम तक ले जाने का प्रयास होगा.
मेरठ में 200 स्ट्रीट लाइब्रेरी खोलने की है तैयारी
मेरठ विकास प्राधिकरण ने मेरठ में 200 स्ट्रीट लाइब्रेरी खोलने की तैयारी कर ली है.ये लाइब्रेरी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, मॉल, सरकारी अस्पताल, सरकारी कार्यालयों में खोलने की तैयारी है, ताकि जब लोग इंतजार करे तो उस वक्त में किताब उनकी दोस्त बन जाए और ये दोस्ती धीरे धीरे और मजबूत हो जाए.करीब 50 से ज्यादा स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं और हर स्थान पर बुक रखने का मजबूत स्टैंड लगाया जाएगा, जिसमे लोग बुक डोनेट भी कर सकेंगे और वहां बुक पढ़ भी सकेंगे.
मेरठ में स्ट्रीट लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले करीब 35 स्कूली बच्चों को बुक भी डोनेट की गई.बुक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. इसके सहारे एक संदेश भी देने की कोशिश की गई कि किताब कितनी उपयोगी हैं और इससे जिसकी दोस्ती हो गई उसकी दुनिया बदल देते हैं.
'स्ट्रीट लाइब्रेरी मेरठ में रीडिंग कल्चर को देगी बढ़ावा'
मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पाण्डेय का कहना है कि स्ट्रीट लाइब्रेरी मेरठ में रीडिंग कल्चर को बढ़ाने की एक छोटी सी कोशिश है.हमें उम्मीद है कि मेरठ के लोग इसमें हमारा साथ देंगे. हमने कई स्थान चिन्हित कर लिए हैं और जल्द ही एक एक करके 200 स्ट्रीट लाइब्रेरी खोलेंगे.
बुक रीडिंग का कल्चर सबसे शानदार कल्चर है और लोगों के फोन आ रहें हैं और वो बुक डोनेट भी करना चाहते हैं.हमें उम्मीद है कि मोबाइल के इस युग में लोग स्ट्रीट लाइब्रेरी के कांसेप्ट को पसंद करेंगे और ज्ञान भी बढ़ाएंगे और ज्ञान भी बाटेंगे.
ये भी पढ़ें: फेसबुक से शुरु हुए प्यार का हुआ खौफनाक अंत, अब पत्ते में छिपा मिला महिला का शव