मेरठ को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, लोगों ने ली सेल्फी और खूब खिंचवाई फोटो
UP News: मेरठ को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. पहले दिन लोगों ने वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई.
Vande Bharat Train Started in Meerut: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ से लखनउ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को जैसे ही वर्चुअल हरी झण्डी दिखाई वैसे ही ट्रेन चल पड़ी. भारत माता की जय हो के नारें लगने लगे. जय श्रीराम के भी नारें लगे. स्कूली बच्चों ने तिरंगे लहराए और भारत माता की जय हो के मारें लगाएं. ट्रेन आगे तरफ बढ़ी तो राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, मेरठ के लोकसभा सांसद अरूण गोविल, उर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलए अमित अग्रवाल, बीजेपी एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.
मेरठ से लखनउ के लिए वंदे भारत के रफ्तार भरने से पहले ही लोगों ने अपनी अपनी सीट कब्जा ली थी. पहला दिन था इसीलिए सभी को कार्ड दिए गए थे और उसी के हिसाब से सीट भी आरक्षित कर दी गई थी. इनमें ज्यादातर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता थे. कार्ड के हिसाब से ही सभी को कोच में एंट्री दी जा रही थी. सीट पर बकायदा नंबर भी पड़े हुए थे और उसी हिसाब से यात्री अपनी अपनी सीट पर बैठने लगे. सभी इस बात का जिक्र कर रहे थे कि हम फर्स्ट पैसेंजर बन गए हैं. याद रखेंगे कि मेरठ से जब वंदे भारत शुरू हुई थी पहले दिन हमने सवारी की थी.
लोगों ने ली सेल्फी, खूब खिंचाई फोटो
वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने का उत्साह लोगों में इतना दिख रहा था कि किसी ने सेल्फी ली, किसी ने फोटो खिंचाई और किसी ने ट्रेन के अंदर से ही फेसबुकर लाइव करना शुरू कर दिया. सभी लोग तुरंत ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए. पल पल की अपडेट देते रहे कि ट्रेन अब यहां पहुंच गई. अब यहां रूक गई और अब हम आगे सफर पर निकल पड़े हैं. किसी ने ग्रुप में फोटो खिंचाई और किसी ने सिंगल भी लेकिन सभी इस खुशनुमा पल को लेकर बेहद उत्साहित दिख रहे थे.
वंदे भारत एक्सप्रेस का आज पहला दिन था. हरी झण्डी मिली और वंदे भारत अपने सफर पर निकल पड़ी. मेरठ से लखनउ जा रही बीजेपी कार्यकर्ता बीना बोली, लखनउ कई मीटिंग में जाना पड़ता है और पूरा एक दिन लगता है, लेकिन अब तो लखनउ का सफर ही आसान हो गया. मोदी का धन्यवाद. नगर निगम मेरठ के पार्षद संदीप रेवडी और विवेक वाजपेयी बोले सात घंटे सपना सा लगा, लेकिन आज सपना पूरा हो गया. पीएम मोदी बधाई के पात्र हैं. वहीं लोगों ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का भी शुक्रिया किया और कहा कि बहुत प्रयास किया थे डा. लक्ष्मीकांत ने आखिरकार नमो भारत चलवाकर ही छोडी.
ये भी पढ़ें: GST दर कम नहीं हुई तो सड़क से संसद तक होगा आंदोलन, जूता व्यापारियों का ऐलान