Meerut Forest Department Langoor Cut-Out Experiment: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) के लोगों को बंदरों के खौफ से राहत देने के लिए वन विभाग कुछ इलाकों में लंगूरों के डर का फायदा उठाने के लिए एक अनोखा प्रयोग कर रहा है. दरअसल यहां पर लंगूर का कट-आउट लगाकर बंदरों को भगाने की कोशिश की जा रही है. 


वन विभाग के इस प्रयोग को लेकर मेरठ के संभागीय वन अधिकारी, राजेश कुमार ने कहा कि आमतौर पर यह देखा जाता है कि जंगली जानवर एक दूसरे पर कुछ प्रभाव डालते हैं. जहां बाघ की उपस्थिति होती है, वहां तेंदुए की उपस्थिति नहीं होती है. बंदरों के मामले में, जहां लंगूरों की उपस्थिति होती है, उनकी उपस्थिति कम हो जाती है. इस सिद्धांत के अनुरूप, हमने कुछ अच्छे परिणाम प्राप्त किए. हमें अपने प्रयोगों में अच्छे परिणाम मिले हैं. हम कुछ बदलाव करेंगे ताकि हम लोगों को कुछ राहत दे सकें.


जिले में बंदरों के खौफ से परेशान लोग


जिले में बंदरों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. जिले के लोगों ने इसकी शिकायत की और प्रशासन से समस्या का समाधान निकालने की अपील की. वन विभाग ने बंदरों को भगाने के लिए एक तरकीब निकाली, जो जिले के विभिन्न स्थानों पर लंगूरों के कटआउट लगाने की है. कुमार ने बताया कि विभाग ने प्रयोग के तौर पर कुछ क्षेत्रों में कटआउट लगाए हैं और कुछ बदलाव कर इसे सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा.


उल्लेखनीय है कि यही प्रयोग लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर भी किया गया है जिसमें विभाग को महत्वपूर्ण सफलता मिली है, जिसके बाद इसे मेरठ में लागू करने का इरादा है.


यह भी पढ़ें-


UP: सीएम योगी ने सभी स्कूलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रहने के दिए निर्देश, चलाया जाएगा ये विशेष अभियान


Ghazipur News: 17 साल के लड़के की मर्डर मिस्ट्री का 24 घंटे के अंदर खुलासा, दो दोस्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बताई ये बात