मेरठ. मेरठ का वन विभाग गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन को लेकर नई रणनीति बनाने में जुट गया है. मेरठ की जिला वन अधिकारी (डीएफओ) अदिति शर्मा ने कहा है कि डॉल्फिन को लेकर वन विभाग लगातार यहां काम करता रहता है, लेकिन अब प्रधानमंत्री के मॉटिवेशन के बाद इस कार्य में और तेज़ गति आएगी और अब नई रणनीति के साथ गैंगेटिक डॉल्फिन को लेकर कार्य किया जाएगा.


पीएम ने लाल किले से प्रोजेक्ट डॉल्फिन का किया एलान


74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रोजेक्ट डॉल्फिन' को लॉन्च करने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि हम नदी और समुद्री डॉल्फिन दोनों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. ये बायो डायवर्सिटी को मजबूत करेगा, रोजगार के अवसर पैदा करेगा और पर्यटन को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा. पीएम के इस संबोधन के बाद मेरठ का वन विभाग मिशन डॉल्फिन को लेकर नई रणनीति बनाने में जुट गया है. मेरठ की डीएफओ आदिती शर्मा का कहना है कि जैसे जंगल में टाइगर होता है वैसे ही जलीय जीवों में डॉल्फिन होती है.


डीएफओ आदिति शर्मा का कहना है कि पिछले तीन साल से लगातार डॉल्फिन की गणना यहां पर हो रही है. पिछले तीन साल में यहां डॉल्फिन के बच्चे भी देखे गए हैं. लगातार इनकी संख्या में वृद्धि हो रही है.


इको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा


बिजनौर से लेकर नरौरा बैराज तक हर वर्ष डॉल्फिन को लेकर सर्वे होता है. डीएफओ का कहना है कि यहां एक ब्रीडिंग पॉपुलेशन डॉल्फिन की लेकर यहां जीवित है. आदिति शर्मा का कहना है कि पीएम मोदी के मॉटिवेशन के बाद वन विभाग को नया साहस मिला है. डीएफओ का कहना है कि इससे ईको टूरिज़्म को बल मिलेगा.


गौरतलब है कि मेरठ और बिजनौर के बीच गंगा में तकरीबन पैंतीस डॉल्फिन अटखेलियां करती हुई देखी गई हैं. डॉल्फिन की गणना में भी इसकी पुष्टि हुई है. कोरोनकाल के दौरान यहां गंगा नदी में डॉल्फिन का अटखेलियां करता हुआ वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो से ये संदेश गया था कि जब लॉकडाउन में कुदरत को थोड़ा राहत मिली तो जलीय जीव जन्तु भी ख़ुश हो गए. ऐसे में अब खासतौर से डॉल्फिन को लेकर पीएम मोदी ने भी मिशन बनाया है. लिहाज़ा अब डॉल्फिन को लेकर यूपी एक नया अध्याय लिखने की ओर अग्रसर है.


ये भी पढ़ें.


बरेली: कोरोना मरीज के वायरल ऑडियो-वीडियो मैसेज से लखनऊ तक हड़कंप, डॉक्टरों पर लगाये बेहद गंभीर आरोप


प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सीएम योगी ने दिए सख्त आदेश, कहीं न हो पाए भीड़ इकट्ठा