Meerut Forest Festival: मेरठ वन महोत्सव में 501 पेड़ों को मिले 1002 दोस्त, ऊर्जा मंत्री ने किया वृक्षारोपण
UP News: मेरठ में वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने वृक्ष लगाकर की है. मेरठ में 32 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है.
Meerut News: मेरठ में पेड़ों के "दोस्त" बन गए हैं. ये दोस्त हर रोज अपने पेड़ दोस्त से मुलाकात करेंगे, उसे पानी पिलाएंगे, उसे खाने में खाद खिलाएंगे और उसकी सेहत का रिपोर्ट कार्ड भी बनेगा. हर रोज पेड़ से मुलाकात भी करेंगे. बात सुनने में थोड़ी अजीब जरूर लग रही है, लेकिन मेरठ में ये नई कहानी पेड़ो को नई जिंदगी देगी. ये नई मुहिम वन महोत्सव में वन विभाग के साथ शुरू हुई है.
वन महोत्सव के तहत मेरठ में भी वृक्षारोपण अभियान चल रहा है. मेरठ में हापुड़ किठौर रोड पर डीएम पब्लिक स्कूल अटौला के परिसर में 501 पेड़ लगाए गए. ये पेड़ 1002 छात्र छात्राओं ने लगाए हैं और यहीं से ये दोस्ती शुरू हो गई है. हर एक पेड़ की जिम्मेदारी दो छात्र छात्राओं की दी गई. इंटरवल में दोनों छात्र छात्राएं दोस्ती निभाने के लिए अपने पेड़ से मुलाकात करने जाया करेंगे. उसे पानी भी पिलाएंगे, उसको जरूरत के हिसाब से खाद भी खिलाएंगे, पेड़ हवा से गिर गया है तो उसे सहारा देकर भी उठाएंगे. पूरी कोशिश होगी कि पेड़ को आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाया जाए.
ऊर्जा राज्य मंत्री ने वृक्षारोपण कर किया मुहिम का शुभारंभ
एक पेड़ दो बच्चों की जिम्मेदारी" नाम से डीएम पब्लिक स्कूल अटौला ने मुहिम शुरू की है, जिसका शुभारंभ यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने किया वृक्षारोपण करके किया. दर्जा प्राप्त मंत्री संजीव गोयल सिक्का, ब्लॉक प्रमुख अतुल त्यागी, डीएफओ राजेश कुमार पूर्व एमएलए सत्यवीर त्यागी और डीएम पब्लिक स्कूल अटौला के चेयरमैन जितेंद्र कुमार ने भी वृक्षारोपण किया.
जिसका पेड़ सबसे मजबूत उस छात्र छात्रा का होगा सम्मान.
इस मुहिम में जो छात्र छात्रा शामिल हुए हैं उनमें से 10 छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा. डीएम पब्लिक स्कूल अटौला के चेयरमैन जितेंद्र चौधरी का कहना है कि इस बार भीषण गर्मी ने रिकॉर्ड तोड दिया और ये सब पेड़ों के कटान से हुआ, इसलिए अब पेड़ लगाने की मुहिम शुरू करनी पड़ेगी. स्टाफ और बच्चों से बात करने के बाद हमने "एक पेड़ दो छात्रों की जिम्मेदारी" मुहिम चलाने का फैसला किया. वृक्षारोपण के तहत जो पौधे लगाए गए हैं उनकी देखभाल छात्र छात्राएं करेंगे. जिस पेड़ की सेहत सबसे अच्छी होगी या यूं कहें कि जिसने पेड़ का सबसे ज्यादा ख्याल रखा होगा और पेड़ नई उम्मीदों के साथ आसमान की तरफ बढ़ेगा ऐसे छात्र छात्राओं को हम सम्मानित भी करेंगे.
मेरठ में 32 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य
वन महोत्सव के तहत मेरठ में 32 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है. "एक पेड़ दो छात्रों की जिम्मेदारी" अभियान का शुभारंभ करने के बाद ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने डीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों की जमकर तारीफ की, और कहा कि ये मुहिम मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने एक पेड़ मां के नाम से लगाने की जो मुहिम शुरू की है उससे भी स्थिति बेहतर होगी. दर्जा प्राप्त मंत्री संजीव सिक्का बोले, वृक्ष हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं और ये अभियान नई ऊंचाइयों को छुएगा. डीएफओ मेरठ राजेश कुमार ने कहा कि हमें बच्चों की सहभागिता के बिना हर अभियान अधूरा है ये अभियान जन आंदोलन भी बनेगा और युवाओं में पर्यावरण के प्रति लगाव भी बढ़ाएगा. बीजेपी जिला औपाध्यक्ष अतुल त्यागी और पूर्व एमएलए सत्यवीर त्यागी ने कहा कि छात्रों को पेड़ की जिम्मेदारी मिलना बड़ी और अच्छी शुरुआत है.
ये भी पढ़ें: UP News: आगरा विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, ताजगंज की दो कॉलोनी हुई ध्वस्त