Meerut Crime News: मंगलवार की सुबह मेरठ (Meerut) के जानी थाना क्षेत्र में मेहमान बन कर घर में आए हमलावरों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख (Former Block Chief) के बेटे की गोलियों से भूनकर हत्या (Murder) कर दी. घटना के बाद गांव (Village) में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने मृतक के शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. हालांकि, अभी मृतक के परिजनों ने घटना की तहरीर नहीं दी है. 


घर में चाय पीने के बाद मारी गोली 
जानकारी के मुताबिक बाफर निवासी 40 वर्षीय विकेंद्र उर्फ गौरी खेती-बाड़ी करता था. बताया जाता है विकेंद्र की मां राजबीरी वर्ष 2010 से लेकर 2015 तक क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख रही थीं. मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार 2 युवक विकेंद्र से मिलने आए थे. विकेंद्र ने दोनों युवकों के साथ बैठक में बैठकर चाय पी. जिसके बाद वो उन्हें छोड़ने के लिए घर के मेन गेट पर गया. इसी दौरान युवकों ने विकेंद्र पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. 


गांव में मच गया कोहराम 
गोलियों की आवाज सुनकर विकेंद्र की पत्नी गुड्डी और बेटा अंश भागकर बाहर आए तो हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. खून से लथपथ विकेंद्र को देखते ही परिवार के लोगों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. घायल को आनन-फानन में पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. 


परिजनों ने नहीं दी तहरीर  
एसपी देहात मेरठ केशव मिश्रा ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कारतूस के खाली खोके बरामद हुए हैं. बताया जाता है मृतक विकेंद्र तीन साल पहले गांव में हुई जितेंद्र की हत्या के मामले में जेल भी गया था. पुलिस विकेंद्र की हत्या को इसी रंजिश से जोड़कर जांच में जुटी है. हालांकि, अभी मृतक के परिजनों ने घटना की तहरीर नहीं दी है. 



ये भी पढ़ें:  


Lucknow News: जब राजनाथ सिंह ने कहा- हमारी नहीं अटल जी की फोटो होनी चाहिए 


Sufi Islamic Board के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दावा, देश के 10 राज्यों में संचालित हो रही हैं आतंकी गतिविधियां