Meerut News: योगी सरकार-2 अब फिर से एक्शन मोड़ में दिखाई दी रही है. कहीं बाबा का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर रहा है तो कहीं भ्रष्टाचार में सलिप्त अधिकारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. अवैध बूचड़खाना पर कार्रवाई के क्रम में मेरठ पुलिस प्रशासन ने बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के मीट प्लांट पर छापा मारा है. जिसमें बिना अनुमति के मीट को प्रोसेस और पैक किया जा रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस प्रशासन और आधा दर्जन से ज्यादा विभागों की कार्रवाई की जद में याकूब अब परिवार सहित फसता नजर आ रहा है. छापेमारी की इस कार्रवाई में पुलिस ने जहां एक तरफ मौके से मिले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं एफआईआर में याकूब कुरैशी और उनकी पत्नी को भी मामले में नामजद किया गया है. जेल भेजे गए 10 आरोपियों में 4 कश्मीरी युवक भी हैं. जिनकी पुलिस अलग से जांच में जुट गई है.
कहां का है मामला?
मामला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड का है. यह कंपनी याकूब कुरैशी और उसके बेटे चलाते हैं. पुलिस प्रशासन ने एक गोपनीय सूचना पर इस फैक्ट्री में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें पोल्ट्री फार्म की आड़ में अवैध तरीके से मीट को प्रोसेस और पैक करके एक्सपोर्ट करने का धंधा चल रहा था. पुलिस की कार्रवाई से अचानक हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद करीब 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर्मचारियों में 4 कर्मचारी कश्मीर के पुंछ से हैं. पुलिस इनकी अलग से जांच में जुट गई है.
मौके पर बुलाई गई टीम
कार्रवाई को पूरा करने के लिए मौके पर प्रदूषण, बिजली, एमडीए और नगर निगम खाद विभाग और पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर तलब किया गया. मौके से करीब 300 टन अवैध मांस भी बरामद किया गया. इस मामले में 12 घंटे से भी ज्यादा कार्रवाई चली. जिसके बाद याकूब कुरैशी उसके दो बेटे और पत्नी समेत करीब 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. मीट के सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा. एमडीए विभाग बिल्डिंग के निर्माण को लेकर जांच में जुट गया है. वहीं मीट प्लांट पर बिजली के कनेक्शन की भी छानबीन शुरू कर दी गई है. प्रदूषण विभाग प्लांट से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहा है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जांच की जा रही है. अगर खामियां पाई गई तो गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता
1. जमील पुत्र बाबू, निवासी नीचा सद्दीक नगर बाबू मियां की कोठी, थाना लिसाडी गेट मेरठ.
2. गजेन्द्र सिंह तोमर पुत्र फूल सिंह, निवासी भारे का पूर्वा, पोस्ट रामगढ, थाना दिवियापुर, जिला औरय्या.
3. फिरोज पुत्र छोटे, निवासी ग्राम नरहाडा, थाना खरखौदा, जिला मेरठ.
4. रहीश पुत्र अब्दुल रशीद, निवासी फिरोज नगर, घंटे वाली गली, थाना लिसाडी गेट, मेरठ.
5. साकिब पुत्र अब्दुल कय्यूम, निवासी ग्राम माहरा, थाना सूरनकोट, जिला पूंछ, जम्मू कश्मीर.
6. सुल्तान सलाउद्दीन पुत्र अब्दुल रज्जाक, निवासी म0नं0 758, दक्षिणी इस्लामाबाद, लिसाडी गेट मेरठ.
7. शाहनवाज अहमदखान पुत्र मुस्ताक अहमदखान, निवासी पुलेरा, थाना मंडी, जिला पुंछ, जम्मू कश्मीर.
8. मंजूर आलम पुत्र अब्दुल लतीफ, निवासी ग्राम चकरदा, थाना अररिया आरिस, जिला अररिया कोट बिहार.
9. मुफीद हुसैन पुत्र कबीर हुसैन, निवासी ग्राम माडा, थाना सूरनकोट, जिला पुंछ, जम्मू कश्मीर.
10. इलियास अहमद खान पुत्र शेरवाज खान, निवासी ग्राम चण्डक, थाना पुंछ, जिला पुंछ, जम्मू कश्मीर.
ये भी पढ़ें-
CM Yogi Ayodhya Visit: सीएम योगी का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों से कमर्शियल टैक्स लेने पर लगाई रोक