Haji Yakub Qureshi News: मेरठ (Meerut) में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) पर जिला प्रशासन ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने याकूब कुरैशी की शकरपुर गांव में स्थित नौ करोड़ रुपये मूल्य की दो जमीनों को कुर्क कर लिया है. पुलिस प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले भी जिला प्रशासन कुरैशी की 32 लग्जरी गाड़ियों समेत 31 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर चुका है.  


पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) किठौर रूपाली राय की अगुवाई में गुरुवार को कई थानों की पुलिस खरखौदा थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव में पहुंची, जहां पुलिस ने पहले चरण में इस गांव में स्थित याकूब के दो खेतों को कुर्क किया. इन खेतों की कुल कीमत करीब नौ करोड़ रुपये बताई जा रही है. राय ने कहा, ‘‘आज हाजी याकूब कुरैशी की जमीन के जो दो खेत कुर्क किए गए, वे कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर हैं. संपत्ति को आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन का उपयोग करके खरीदा गया था.’’


सोनभद्र जेल में बंद है हाजी याकूब कुरैशी


हाजी याकूब इन दिनों सोनभद्र की जिला जेल में बंद है. वो बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों सरकारों में मंत्री रह चुके हैं. उनके बेटे इमरान और फिरोज फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. हाजी याकूब की जमानत याचिका पर कार्रवाई होनी है. 


आपको बता दें कि पुलिस ने 31 मार्च 2022 को याकूब की मीट फैक्टरी में छापेमारी की थी जहां पर अवैध तरीके से मीट की पैकिंग हो रही थी. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान हाजी याकूब के 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में याकूब, उसकी पत्नी और दोनों बेटों समेत 17 लोगों को नामजद किया था.  दिसंबर में याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी शमजीदा बेगम, बेटों फिरोज और इमरान के साथ मैनेजर मोहित त्यागी, मुजीब और फैजाब के खिलाफ गैंगस्टर्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. 


ये भी पढ़ें- Lucknow News: राहुल गांधी की सजा को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, पुतला फूंककर जताया विरोध