Meerut News: बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब के भाई के बंद पड़े मीट प्लांट में हुई डकैती का खुलासा करते हुए मेरठ की खरखौदा पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लूट में प्रयुक्त कार व स्कूटी सहित गार्ड से लूटी गई बंदूक और माल भी बरामद किया गया है. सोमवार को एसपी देहात केशव मिश्रा ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए डकैती की इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर की रात को दर्जनभर से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने अलीपुर स्थित अल अय्यूब मीट प्लांट को निशाना बनाया था. यह मीट प्लांट पिछले काफी समय से बंद है.


गार्ड को बंधक बनाकर लाखों का माल लूटा


रखवाली के लिए रखे गए गार्ड को बंधक बनाकर बदमाशों ने उसकी बंदूक और लाखों का माल लूट लिया था. एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में देर रात पीपलखेड़ा के निकट रिजवान की डेरी में डकैती डालने आए बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इस दौरान बदमाशों के छह साथी मौके से फरार हो गए. जबकि पुलिस ने साजिद कुरैशी उर्फ मुंशी, इमरान मलिक, जीशान मलिक, शोभित गुप्ता, अमित कुमार सिंह, शहजाद कुरैशी, राशिद जमील और अरमान मलिक को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व स्कूटी, मीट प्लांट के गार्ड से लूटी गई एसबीएल गन और भारी मात्रा में हथियार सहित लूट का काफी माल और औजार भी बरामद किए गए.


पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए सभी बदमाशों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है. वहीं, यही बदमाश मेरठ सहित आसपास के कई जिलों में लूट और डकैती की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. एसपी देहात ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. बदमाशों के फरार साथियों की तलाश की जा रही है. बताते चलें कि जिस मीट प्लांट को बदमाशों ने निशाना बनाया था वह हाजी याकूब के छोटे भाई का है.


यह भी पढ़ें:


UP Weather Update: लखनऊ, वाराणसी सहित यूपी के शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम, नवंबर के अंत में शीतलहर का अनुमान


Nikah in Hindi & English Language: उर्दू के साथ हिंदी-अंग्रेजी भाषा में भी होगा निकाहनामा, शौहर-बीवी की लगेगी फोटो