Meerut Dronacharya Shooting Championship: द्रोणाचार्य स्पोर्टस डवलेपमेंट सोसायटी और मेरठ डिस्ट्रिक राइफल एसोसिएशन के बैनर तले पल्हेड़ा शूटिंग रेंज में चल रही फोर्थ द्रोणाचार्य शूटिंग चैम्पियनशिप का समापन हो गया. विजेता शूटर्स को सम्मानित किया गया और अब शूटर्स अगले टारगेट पर निशाना लगाने के लिए नए मिशन पर निकल पड़े हैं.


मेरठ में देश के कोने-कोने से 1000 से ज्यादा शूटर्स जुटे थे. 10 मीटर आईएसएसएफ और एनआर इवेंट्स में शूटर्स ने चैंपियन ऑफ चैंपियन प्रतियोगिता में गानों के शोर के बीच एकाग्रता के साथ अपने निशाने लगाये. खूब कोशिश की गई निशानेबाजों का ध्यान भटकाने की, लेकिन कई शूटर्स का न तो ध्यान भटका और न ही उनके निशाने चुके. आखिरकार जिन्होंने एकाग्रता से निशाना लगाया वो कामयाब हो गए. टॉप-8 प्रतिभागियों के बीच बाजी मारने वाले विजेता तीन शूटर्स को सम्मानित किया गया.


बता दें कि 10 मई से शुरू हुई चैम्पियनशिप में देश के कोने-कोने से आए हजारों शूटर्स ने अपनी अचूक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया. शूटिंग चैम्पियनशिप के दौरान 10 मीटर एयर राइफल, एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट्स, स्टैंडर्ड पिस्टल के अलावा 50 मीटर प्रोन और 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट में टारगेट पर शूटर्स ने निशाने साधे.


सम्मान मिलते ही खिल उठे विजेता शूटर्स के चेहरे


मेरठ में पल्हेडा शूटिंग रेंज पर तीन दिन तक चली फोर्थ द्रोणाचार्य शूटिंग चैम्पियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीएम दीपक मीणा ने विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी, नकदी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. 10 मीटर आईएसएसएफ में प्रथम आये मनदीप को 21 हजार, द्वितीय आई सुरूचि को 11 हजार और तृतीय स्थान पर आये नवीन सिंह को 7100 रूपये का नगद पुरूस्कार दिया गया. इसके साथ ही 10 मीटर एनआर में भी विजेता तीन शूटर्स को भी 21 हजार, 11 हजार और 7100 रूपये देकर सम्मानित किया गया.


डीएम दीपक मीणा ने द्रोणाचार्य शूटिंग रेंज की तारीफ करते हुए कहा कि वेस्ट यूपी की सबसे बड़ी द्रोणाचार्य शूटिंग रेंज में कई राज्यों से शूटर्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आते हैं, जो शूटर्स के भविष्य को निखारने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने शूटर्स को रियायत देते हुए कहा कि वो काबिल शूटर्स का लाइसेंस बनवाने में पूरा सहयोग करेंगे और ऐसे काबिल शूटर्स को अब लाइसेंस बनवाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. द्रोणाचार्य स्पोर्टस डवलेपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष और एमडीआरए के संयुक्त सचिव रोमी शिव ने कहा कि आगे भी शूटर्स के सपनों को पूरा करने का प्रयास जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें: राजा भैया ने दिया झटका, धनंजय सिंह ने दी राहत, BJP के लिए यूपी की तीन सीटों पर अब क्या होगा?