लखनऊ: मेरठ में फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड बनवाकर लोगों से रुपये ठगने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो मोबाइल, एक लैपटॉप, एक कार और 2 लाख 50 हजार रुपए कैश बरामद किया है.


दरअसल, मेरठ के ब्रहमपुरी थाना निवासी अमित पाठक ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो का दुरुपयोग कर उसके नाम से बैंक ऑफ बडौदा का क्रेडिट कार्ड बनवाया, जिसके बाद स्वीकार पेट्रोल पम्प से स्वैप कराकर 1,51,177 रुपये कैश करा लिये.


आरोपियों ने कबूला जुर्म


पुलिस के पूछताछ करने पर अरोपियों ने बताया कि उन्होंने लोगों से क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर उनके कागजात की छायाप्रति और हस्ताक्षर कराकर आवेदन फार्म भरवा लेते हैं. जो व्यक्ति अमीर नजर आता था उसकी फाइल रिजेक्ट होना बताकर बाद में फर्जी सिम लेकर क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर्ड कराते थे.


पेट्रोल पम्प, जैवेलरी शॉप पर करते थे स्वैप 


अरोपियों ने बताया कि जब बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड डिलीवर कराय़ा जाता था, तो उसे फर्जी पते पर प्राप्त कर लेते थे. क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के बाद पेट्रोल पम्प, जैवेलरी शॉप पर स्वैप कराकर कैश करा लेते थे. अपराधियों ने कबूल किया है कि अबतक उन्होंने कई लोगों के साथ इस तरह से ठगी की है.


इसे भी देखेंः


जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर, चाइनीज ग्रेनेड बरामद


तस्वीरें: अखिलेश यादव के साथ इटावा के सफारी पार्क घूमने पहुंचे तेज प्रताप यादव