सीबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
मेरठ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने फर्जी सीबीआई अफसर बनकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे गैंग के खुलासे के प्रयास में जुटी है.
मेरठ: थाना सदर बाजार पुलिस ने फर्जी सीबीआई अफसर बनकर छात्रों और युवकों से ठगी करने वाले एक आरोपी निक्की ढिल्लन को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. आरोपी निक्की के पास से नकदी, आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात मिले हैं.
जांच में सामने आई ये बात मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र निवासी अरुण बालियां ने पुलिस में शिकायत की थी कि निक्की ढिल्लन नाम के युवक ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बता कर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की तो पाता चला कि निक्की इस तरह से कई और लोगों को भी सीबीआई अधिकारी बन कर ठग चुका है.
गैंग में शामिल हैं कई लोग पुलिस ने बीती रात निक्की को गिरफ्तार कर लिया. निक्की के पास से 70 हजार रुपए, एक दर्जन मार्कशीट और अन्य सामान भी बरामद हुआ है. वहीं, उसका एक साथी रवि अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि इस गैंग में और भी लोग शामिल हैं जो अब तक कई लोगों को सीबीआई में नॉकरी दिलाने के नाम पर ठग चुके है. पुलिस पूरे गैंग के खुलासे के प्रयास में जुटी है.
ये भी पढ़ें: