मेरठ: दोस्त ने दोस्त को घर से बुलाया, फिर पेट में कई बार मारा चाकू, देखने वालों की कांप गई रूह
चार महीने पहले किसी बात को लेकर दोनों में दुश्मनी हो गई. बोलचाल भी बंद थी. बताया जा रहा है समद अपने दो दोस्तों के साथ आया और और अब्दुल्ला को घर से बुलाकर ले गया.
UP News: दो दोस्तों में दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. दुश्मनी भी ऐसी की दोस्त ने दोस्त की बेरहमी से जान ले ली. कत्ल भी इतनी बेरहमी से किया गया कि देखने वालों की रूह कांप गई. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है और बीच सड़क हुए कत्ल से लोग सहमे हुए हैं. दोस्त इसी इरादे से आया था कि आज दोस्त की हत्या ही करके जानी है, इसीलिए पेट में चाकू से कई वार किए.
मामला मेरठ के कोतवाली थाना इलाके के शाहघासा बाजार का है. यहां रहने वाला अब्दुल्ला कुरैशी सब्जी का ठेला लगाता था. उसकी समद उर्फ बबलू से गहरी दोस्ती थी. चार महीने पहले किसी बात को लेकर दोनों में दुश्मनी हो गई. बोलचाल भी बंद थी. बताया जा रहा है समद अपने दो दोस्तों के साथ आया और और अब्दुल्ला को घर से बुलाकर ले गया. घर से 50 कदम की दूरी पर अब्दुल्ला के पेट में चाकू से कई वार किए. अब्दुल्ला का पेट फट गया और खून बहने लगा और वो जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद तीनों भाग निकले.
दहशत में लोग
अब्दुल्ला पर जब चाकू से वार किए जा रहे थे तो गाड़ी से गुजर रहे लोगों में दहशत फैल गई. इससे भगदड़ भी मच गई. घायल अब्दुल्ला को परिजन और मुहल्ले वाले अस्पताल में ले गए जहां अब्दुल्ला को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह, एसओ कोतवाली योगेंद्र कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों ने हंगामा किया और आरोपी समद और उसके साथियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर डाली.
अब्दुल्ला का कत्ल बड़ी ही बेरहमी से किया गया है. सड़क पर पड़े खून के निशान कत्ल के बेरहमी से करने की कहानी बयां कर रहें हैं. लोगों के चेहरे पर खोफ भी साफ देखा जा सकता है. पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. सभी इसी बात की चर्चा कर रहे थे कि अब्दुल्ला और समद की दोस्ती के हर तरफ चर्चा थे, लेकिन ये दोस्ती ऐसी दुश्मनी में बदल गई कि कत्ल की कहानी तक जा पहुंची. कत्ल भी इतनी बेरहमी से हुआ कि लोग सहम गए.
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
परिजन हंगामा कर रहे थे और तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. परिजनों को जैसे तैसे समझा बुझाकर शांत कराया गाय. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि पेट में चाकू से वार करके अब्दुल्ला की हत्या की गई है. अब्दुल्ला के भाई की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज का लिया है और एक साथी को हिरासत में ले लिया है और हत्यारोपी समद की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.